Updhan Mandi Center : बरभौना उपधान मंडी केंद्र में हो रही जमकर धांधली, किसानों से बेवजह लिया जा रहा 1 किलो धान ज्यादा, सरकार के नियमों की हो रही अनदेखी

अनिता गर्ग

Updhan Mandi Center :  धानमंडी केंद्र प्रबंधक के साथ मिल प्रशासन द्वारा किसानों के जेब में डाला जा रहा डाका

Updhan Mandi Center :  खरसिया / जिला रायगढ़ विकासखंड खरसिया चौड़ा आदिम जाति सहकारी समिति उपार्जन केंद्र का उप धान खरीदी केंद्र बरर्भौना मैं शासन के नियम विरुद्ध धान की खरीदी की जा रही है। विकासखंड खरसिया के धान मंडियों में खुलकर किसानों के साथ छल करते हुए अधिक मात्रा में धान की तौल किया जा रहा है !

Updhan Mandi Center : शासन के नियमानुसार एक बोरी में 40 किलो 700 ग्राम तक लेना है ,और नमी 15 से 17 परसेंट तक लेना है। लेकिन बरर्भौना धान खरीदी केंद्र में फड़ प्रभारी भरत पटेल के द्वारा 41 किलो 400 ग्राम प्रति बोरा और नमी 21 से 22 परसेंट तक लिया जा रहा है । जो शासन के नियम के विरुद्ध है। जब फड़ प्रभारी से पत्रकार के द्वारा पूछा गया की तौल में अधिक आप शासन के नियम के विरुद्ध ले रहे हैं।

Updhan Mandi Center : तो फड़ प्रभारी द्वारा कहा गया 15 दिनों में धान में तीन तीन किलो सूखती आएगी तो उसे पत्रकार भरेगा या कलेक्टर कहकर भड़क पड़े। वहां उपस्थित किसानों ने बताया कि उनसे हमाल का काम भी करवाया जाता है। और किसान भाइयों को जो धान मंडी में सुविधाएं उपलब्ध होनी है वह भी दरकिनार हैं। किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं जाएं तो जाएं कहां क्योंकि प्रशासन के साथ धान मंडी प्रबंधक का सांठगांठ की बात कुछ किसान बता रहे हैं इसलिए इनकी किसी भी प्रकार की सुनवाई कहीं नहीं होती है। और इस प्रकार किसानों के जेब में डाला जा रहा है डाका।

बाइट : 41 किलो 400 ग्राम प्रति बोरा लिया जाता है और नमी 20 से 22%
ग्राम पंचायत तेदुमुंडी
किसान भूषण राठिया।

बाइट : 41 किलो 400 ग्राम प्रति बोरा लिया जाता है और हमालो को खर्चा के लिए पैसा भी देना पड़ता है।
ग्राम पंचायत कुकरी चोली
गणेश राठिया , भूषण राठिया

बाइट :  जांच के दौरान कुछ भी गलत नहीं पाया गया।
खरसिया एसडीएम
अभिषेक गुप्ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU