Dantewada News Update : “लोन वर्राटू” घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 02 महिला हाडकोर नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Dantewada News Update :

Dantewada News Update : सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए अपील 

Dantewada News Update : दंतेवाड़ा ! जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना / कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्किय नक्सलियों के नाम चस्पा कर लोन वर्रा (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है

Dantewada News Update : पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी मुख्यधारा से भटके नक्सली संगठन से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि आज दिनांक 16.12.2022 मंलांगीर एरिया कमेटी एलओएस सदस्या कुमारी हिड़मे उर्फ रामे व 2. कांगेरयेली एरिया कमेटी के एएमएस पार्टी सदस्या कुमारी मंगली कोवासी ने नक्सली संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आ कर (घर वापस आईये अभियान ) छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कमलोचन कश्यप व सिद्धार्थ तिवारी सीआरपीएफ 230 कमाण्डेट, रामकुमार बर्मन के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

Dantewada News Update : लोन वरोटू अभियान के तहत अब तक 142 ईनामी नक्सलियों सहित कुल 566 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU