Union Minister of Steel : केन्द्रीय इस्पात मंत्री कुमारस्वामी एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बस्तर
Union Minister of Steel : जगदलपुर ! केन्द्रीय इस्पात मंत्री व जनतादल (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी के छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर आगमन के दौरान सोमवार को जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया गया।
जगदलपुर के मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचने पर कुमारस्वामी का जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया।
korba ganesh festival : 10 दिन विराजे गणेश भगवान को दी गईं अंतिम विदाई
Related News
इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक एनएमडीसी अमितो मुखर्जी, कमिश्नर बस्तर संभाग डोमनसिंह,आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी.,कलेक्टर हरीस एस., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा,सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे तथा एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित महापौर सफीरा साहू और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।