11 दिसंबर से बस्तर ओलंपिक में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ओलम्पिक पदक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया भी होंगे शामिल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा “बस्तर ओलंपिक 2025” का संभाग स्तरीय आयोजन 11 से 13 दिसंबर तक किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पारंपरिक खेलों, जनजातीय संस्कृति और नवोदित खिलाड़ियों को व्यापक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह आयोजन राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में एक अहम स्थान रखता है। इसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से चयनित खिलाड़ी आधुनिक और पारंपरिक दोनों ही तरह की खेल विधाओं में अपना प्रदर्शन देंगे।

पिछले वर्ष हुए बस्तर ओलंपिक ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में इसकी प्रशंसा करते हुए इसे मिसाल बताया था। बस्तर क्षेत्र के युवाओं को नक्सलवाद की छाया से दूर कर मुख्यधारा से जोड़ने और खेलों के जरिए क्षेत्र में शांति तथा सकारात्मक माहौल तैयार करने की दृष्टि से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इस वर्ष के आयोजन की खास बात यह है कि 11 दिसंबर को उद्घाटन समारोह में देश की प्रख्यात बॉक्सर मैरी कॉम मौजूद रहेंगी और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएंगी।

मैरी कॉम छह बार की विश्व चैंपियन, लंदन ओलंपिक 2012 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं और पद्म भूषण, पद्मश्री तथा खेल रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। इसी क्रम में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया 13 दिसंबर को समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे। भूटिया अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित हैं तथा भारतीय फुटबॉल को वैश्विक पहचान देने में उनका बड़ा योगदान माना जाता है।

युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों को 2400 रुपये और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों को 3000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। यह पहल उभरते खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने के लिए प्रोत्साहित करेगी। साथ ही, बस्तर ओलंपिक के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सीधे शासकीय खेल अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा, जहां उन्हें आधुनिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *