आधार ऑपरेटरों को UIDAI नए के सॉफ्टवेयर अपडेट की दी गई जानकारी


बैठक में महासमुंद आधार ईडीएम भूपेन्द्र सर के मार्गदर्शन में जिले के सभी ऑपरेटर एवं आधार कोऑर्डिनेटर मूलचंद निषाद, जिला ऑपरेटर डीगेस सिन्हा, आधार गाइड टीम चकरदा से चेतराम पटेल, बलौदा से रेशम यादव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। आधार गाइड टीम ने ऑपरेटरों पर लगने वाली पेनाल्टी के विषय पर चर्चा की। गलत दस्तावेज अपलोड होने पर भारी पेनाल्टी लगने की संभावना को देखते हुए ऑपरेटरों को यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि कौन-से दस्तावेज मान्य हैं और कौन-से अब पूरी तरह इनवैलिड घोषित किए जा चुके हैं।


बैठक में बताया गया कि पुराने दस्तावेज जो पहले आधार सुधार में उपयोग किए जाते थे, अब अमान्य हो चुके हैं। नाम एवं जन्मतिथि सुधार के मामलों में गलत दस्तावेज अपलोड होने पर यूआईडीएआई द्वारा पेनाल्टी लगाई जा रही है। इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया ताकि भविष्य में कोई भी ऑपरेटर त्रुटिपूर्ण दस्तावेज अपलोड न करे और किसी भी प्रकार की पेनाल्टी से बचा जा सके।


इस अवसर पर यूआईडीएआई अधिकारी खुशीदआलम ,संजय मोहंती एवं सौरभ रामटेक ने महासमुंद जिले में चल रहे एमबीयू (MBU) संचालन कार्य की सराहना करते हुए इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। आधार गाइड टीम ने जिले में बढ़ रही डीएक्टिव एवं कैंसिल आधार की स्थिति पर भी ध्यान आकर्षित कराया तथा 10 वर्ष पुराने आधार कार्ड के अपडेट एवं दस्तावेज सत्यापन न कराने से उत्पन्न समस्याओं की जानकारी अधिकारियों को दी।
कार्यक्रम में आधार सेवा केंद्र रायपुर से पूर्णेन्द्र साहू भी उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए यूआईडीएआई के सभी अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ के सभी ऑपरेटर का आधार गाइड टीम की ओर से आभार व्यक्त किया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *