IED blast: सर्चिंग के दौरान कर्रेगुट्टा पहाड़ी में IED ब्लास्ट… दो जवान घायल

IED blast

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान (ऑपरेशन) के 14वें दिन भी मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है. इसी क्रम में आज STF (स्पेशल टास्क फोर्स) के दो जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के धमाके में गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना कर्रेगुट्टा पहाड़ी इलाके में घटी, जहां जवान सर्च ऑपरेशन कर रहे थे.

धमाके में थानसिंह और अमित पांडे नाम के दोनों जवानों के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं. घटनास्थल से उन्हें तुरंत कैंप ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एयर एम्बुलेंस (चॉपर) के जरिए बीजापुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया. मेडिकल टीम ने बताया कि जवानों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है.

Related News