:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- महलपारा पेट्रोल पंप के सामने आपस में दो मोटर साइकिल टकराने से तीनों सवार युवकों को चोट आई है । जिसमे एक कि हालत काफी गंभीर बताई जा रही है ।

आज दोपहर लगभग 12 बजे महलपारा स्थित पेट्रोल पंप के सामने आमने सामने मोटरसाइकिल टकराने से सत्यम बंछोर ( 19) , तूफान सिंह (22) व रूपसे पटेल ( 42 ) तीनो बुरी तरह घायल हो गये । घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने 112 बुलाकर तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया ।

इस संबंध में बीएमओ डॉ कुणाल नायक ने बताया कि तीनों को गंभीर अवस्था मे अस्पताल लाया गया था । तत्काल उपचार प्रारम्भ करने के बाद सत्यम बंछोर व तूफान सिंह की हालत ठीक है पर रूपसे पटेल को अधिक चोट लगने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा था किंतु परिजनों द्वारा स्वयं एक निजी अस्पताल में उपचार किये जाने की के कारण उन्हें मरीज को सौप दिया गया है ।