वनांचल पेंडरखी में दो बाइकों की भिड़ंत, अस्पताल बंद रहने से घायल घंटों तड़पते रहे

सरगुजा। उदयपुर मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम पेंडरखी में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अटल चौक पर दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों का सिर फट गया और वे सड़क पर बेसुध होकर पड़े रहे।स्थानीय ठेकेदार नरेश यादव और रेस्ट हाउस कर्मचारी शंभू दास ने घायलों को तत्काल पेंडरखी उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां कई दिनों से ताला लटका मिला। डॉक्टर और नर्सों की अनुपस्थिति के कारण घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिससे वे घंटों तक तड़पते रहे और बेहोश हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। ग्रामीणों को घायलों की पहचान में भी काफी समय लगा। वनांचल क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के कारण मदद के लिए संपर्क करना भी कठिन हो गया।स्थानीय लोगों ने किसी तरह नेटवर्क मिलने पर 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने 64 किलोमीटर की दूरी तय कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और नर्स की नियमित उपस्थिति नहीं रहने से यह केंद्र शोपीस बनकर रह गया है। इस घटना ने क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत उजागर कर दी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *