Tribute to Harpal Singh ji: राजा धर्मेंद्र सिंह पहुचे खैरा (तुर्रिधाम) स्व. हरपाल सिंह जी को दी श्रद्धांजलि

जांजगीर-चांपा/ सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह आज सक्ती जिले के ग्राम खैरा (तुर्रिधाम) पहुंचे। यहां वे अपने मित्र अपने भाई मानने वाले स्व. हरपाल सिंह जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके घर पहुंचकर सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से पार्थना की। धर्मेंद्र सिंह परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी l आज वे हमारे बीच नहीं है लेकिन वे हमेशा हमारे दिलो मे रहेंगे यह हमारे लिए दुःखद क्षण है, यह जो समय है, इसका एक-एक पल दुख से भरा हुआ है। इस दुःख की घड़ी में मैं यहां आकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से पार्थना की है। स्व. हरपाल सिंह जी एक युआ आदिवासी नेता के रूप मे उभर रहे थे। स्व. हरपाल सिंह जी समाज व छेत्रीय लोगो के लिये सदैव समर्पित रहते थे। उल्लेखनीय है कि विगत 31 अगस्त को तिरु हरपाल सिंह जी का आकस्मित निधन हो गया था जिनका गोंडवाना रीति रीवाज से दिनांक 09/09/2024 को दशगात्र किया गया । साथ पुष्पेन्द्र चंद्र , उमेश पटेल , पूर्णेश गवेल , अजय सिदार , समुंद सिदार जी , कमलेश , उपस्थित रहे ।