transfer of judges : हाईकोर्ट ने 5 न्यायाधीशों का किया तबादला, जानें कौन कहां से किधर

transfer of judges

transfer of judges

 

transfer of judges बिलासपुर। माननीय हाईकोर्ट ने 5 जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीशों सहित अपर जिला एवं सत्र न्यायधीशों, सिविल जजों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

transfer of judges जारी आदेश में 3 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को सुपर टाइम स्केल भी दिया गया हैं।

वहीं 4 सिविल जजों को क्लास टू से क्लास वन में पदोन्नति देकर नई जगह पदस्थापना दी गई है।

एक जिले में सिविल जज क्लास वन को प्रमोशन देकर सीजेएम बनाया गया है।

वही रायपुर के जिला एवं सत्र न्यायधीश को एक्ट्रोसिटी कोर्ट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 हाईकोर्ट ने 5 न्यायाधीशों का किया तबादला
हाईकोर्ट ने 5 न्यायाधीशों का किया तबादला

 

 हाईकोर्ट ने 5 न्यायाधीशों का किया तबादला
हाईकोर्ट ने 5 न्यायाधीशों का किया तबादला

transfer of judges कौन कहां से किधर

जारी तबादला आदेशों में डोंगरगढ़ में सिविल जज क्लास वन व एसीजेएम के पद में पदस्थ सीमा प्रताप चंद्रा को कोरबा जिले का सीजेएम बनाया गया है।

उनकी जगह देवेंद्र साहू को प्रतापपुर से डोंगरगढ़ में सिविल जज क्लास वन व एसीजेएम के पद में पदस्थ किया गया है।

Read More : IAS officer Richa Sharma केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की IAS अफसर रिचा शर्मा को क्यों किया रिलीव जरूर जानें

मोहम्मद जहांगीर तिगाला, सतीश कुमार खाखा, सत्येंद्र प्रसाद व खिलेश्वरी सिन्हा को सिविल जज क्लास टू से सिविल जज क्लास वन में पदोन्नति दी गई है।

जिसमें मोहम्मद जहांगीर तिगाला को मनेंद्रगढ़ से बेमेतरा व सतीश कुमार खाखा को वाड्रफनगर से प्रतापपुर भेजा गया है।

 

5 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादलें

 

महासमुंद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पांडेय को कोरिया ( बैकुंठपुर) का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है।

आनंद कुमार ध्रुव को कोरिया से कांकेर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है।

अनीता डहरिया को जशपुर से महासमुंद का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है।

रायपुर के एक्ट्रोसिटी के स्पेशल जज हिरेंद्र सिंह टेकाम को जशपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विधिक सलाहकार सत्येंद्र कुमार साहू को कोरबा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बना कर भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU