IAS officer Richa Sharma केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की IAS अफसर रिचा शर्मा को क्यों किया रिलीव जरूर जानें

IAS officer Richa Sharma

IAS officer Richa Sharma

 

IAS officer Richa Sharma रायपुर। 24 जनवरी 2024 को केंद्र सरकार ने सेंट्रल डेपुटेशन पर गई 1994 बैच की IAS अफसर रिचा शर्मा को रिलीव कर दिया है।

IAS officer Richa Sharma वे पिछले 3 सालों से केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर थीं। हम आपको ये भी बता देें कि वे अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत हो चुकी हैं।
असल में पदोन्नति का लाभ राज्य कैडर में लेने उन्हें रिलीव किया जा रहा है। उनकी वापसी पर राज्य में चार एसीएस हो जाएंगे।

 

IAS officer Richa Sharma : सीनियरिटी लिस्ट में किस नंबर पर

2019 में दूसरी बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गई शर्मा केंद्र में फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रब्यूशन में एडिश्नल सेकरेट्री रही हैं।

छत्तीसगढ़ में आईएएस की सीनयरिटी लिस्ट को देखें तो वो फिलहाल 5वें नंबर पर हैं।

Read More : Ration card renewal Update : राशन कार्ड नवीनीकरण पर सामने आया बड़ा अपडेट…जानें

1989 बैच के अमिताभ जैन, 1991 बैच की रेणु पिल्ले, 1992 बैच के सुब्रत साहू, 1993 बैच के अमित अग्रवाल के बाद 1994 बैच की रिचा शर्मा का पांचवा नंबर है।

हम आपको बता दंे कि छत्तीसगढ़ के तमाम आईएएस अफसर केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU