Dantewada News : पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दिलाया गया मतदाता शपथ |

Dantewada News

Dantewada News

 

Dantewada News : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा ) आज दिनॉक 25.01.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय दन्तेवाड़ा में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (आईपीएस) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मतदाता शपथ ग्रहण कराया गया। इसके अंतर्गत ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है

IAS officer Richa Sharma केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की IAS अफसर रिचा शर्मा को क्यों किया रिलीव जरूर जानें

Dantewada News : कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।’’ इस मतदाता शपथ को सभी के द्वारा दोहराया गया।

इस अवसर पर रामकुमार बर्मन अति.पुलिस अधीक्षक, आशा सेन उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) तथा कार्यालयीन अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। विदित हो कि 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि

प्रत्येक वोट देश के भविष्य को दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
साथ ही जिला दंतेवाड़ा के सभी थाने के अधिकारी कर्मचारी द्वारा भी अपने अपने थाने क्षेत्र में मतदाता शपथ ग्रहण किया गया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU