मिर्जापुर में ट्रेन हादसा…ट्रैक पार करते एक्सप्रेस की चपेट में आए श्रद्धालु… 4 की मौत कई घायल

जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए थे। ये यात्री चोपन–प्रयागराज एक्सप्रेस से प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर उतरे थे। स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज मौजूद होने के बावजूद कुछ लोग गलत दिशा से ट्रैक पार करने लगे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही नेताजी एक्सप्रेस की चपेट में आने से ये हादसा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोगों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। मौके पर मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही RPF और GRP की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह 9:30 बजे हुई घटना
उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार, हादसा सुबह लगभग 9:30 बजे प्रयागराज मंडल के चुनार स्टेशन पर हुआ। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल रेलवे ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है, हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *