Train Accident In Jharkhand : झारखंड में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 53 डिब्बे तड़के पटरी से उतरे

Train Accident In Jharkhand : झारखंड में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 53 डिब्बे तड़के पटरी से उतरे

Train Accident In Jharkhand : झारखंड में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 53 डिब्बे तड़के पटरी से उतरे

Train Accident In Jharkhand : धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे आज सुबह 6.24 बजे पटरी से उतर गए, जिससे अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया.

Also read  :Happy Birthday Raveena Tondon : इस एक्ट्रेस के चक्कर में टूट गई थी रवीना-अक्षय की सगाई

Train Accident In Jharkhand :हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. धनबाद, गोमो और गया से दुर्घटना राहत वाहन और अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी जा रही है।

Train Accident In Jharkhand : झारखंड में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 53 डिब्बे तड़के पटरी से उतरे
Train Accident In Jharkhand : झारखंड में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 53 डिब्बे तड़के पटरी से उतरे

पूर्व मध्य रेलवे ने कहा कि ट्रेन कोयले से लदी हुई थी, ट्रेन के डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और 53 वैगनों के पटरी से उतरने से 50 से अधिक वैगन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ बिखर गए.

जानकारी के मुताबिक हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंडकार्ड रेलवे सेक्शन के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी का इंजन ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में सवार लोको पायलट और गार्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना के बाद कोयले से लदी सभी वैगन रेलवे लाइन पर इधर-उधर बिखरी पड़ी हैं, जिन्हें हटाया जा रहा है.

लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त बहुत तेज आवाज हुई जैसे बम फट गया हो. आवाज सुनकर लोग रेलवे लाइन की तरफ दौड़ पड़े।

इस घटना में रेलवे ट्रैक्शन पोल व तार आदि भी टूट गए हैं. रेल प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. उधर, नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकार्ड रेलवे लाइन पर गया धनबाद स्टेशन के बीच रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

राहत बचाव के बाद ही पटरियों की मरम्मत के बाद ही ऑपरेशन सामान्य होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU