ट्रैफिक मैन डॉ. महेश मिश्रा को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन…संभागीय सेनानी ने किया सम्मान


बता दें नायक डॉक्टर महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों राष्ट्रपति का गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक मिला है. सेनानी राजेश पाण्डेय ने श्री मिश्रा को विलक्षण प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि हम सबको इन पर गर्व है,निश्चित रूप से ऐसे कर्मचारी जब आपके पास हो तो इससे विभाग का नाम रौशन के साथ ही आम जनमानस में सकारात्मक प्रभाव होता है।


गौरतलब है कि डॉ. मिश्रा विगत दो दशकों से निरंतर जन जागरूकता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए सैकड़ो जान बचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं जिसके फल स्वरूप उन्हें राष्ट्रपति पदक प्राप्त हुआ है,

जिससे आज पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं कोरिया जिला अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है एवं राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने पर क्षेत्र के विधायक भईया लाल राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव के साथ ही जनप्रतिनिधि, मीडिया के पदाधिकारी व प्रतिनिधि प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी /कर्मचारी, गणमान्य जन के साथ ही इष्ट मित्र उनके निवास स्थान पर पहुंचकर निरंतर बधाई, शुभकामना एवं सम्मान भेंट कर रहे हैं।

इतने व्यापक पैमाने पर लोगों का घर पहुंच कर सम्मान भेंट करना यह दिखाता है कि महेश ने किस कदर लोगों के दिलों पर अपनी जगह बनाई है। अब तो पूरे जिले में एक ही चर्चा है क्या अमीर, क्या गरीब महेश भाई सबके करीब

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *