(Pranmya Children’s Academy) प्रणम्या चिल्ड्रंस एकेडमी दरगाहन द्वारा मनाया गया चौथा वार्षिक उत्सव समारोह

(Pranmya Children's Academy)

(Pranmya Children’s Academy) चौथा वार्षिक उत्सव समारोह

(Pranmya Children’s Academy) चारामा ! प्रणम्या चिल्ड्रंस एकेडमी दरगाहन का चौथा वार्षिक उत्सव समारोह 10 जनवरी को मनाया गया।इस वार्षिक उत्सव का थीम डी लाइट फुल लर्निंग रखा गया था, जिसमें कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश पालको एवं दर्शकों तक पहुंचाया गया की डिजिटल माध्यम जैसे मोबाइल, टीवी ,लैपटॉप आदि से भी बच्चों को ज्ञान का नया मार्ग दिखाया जा सकता है !

(Pranmya Children’s Academy) उन्हें हमेशा इससे दूर रखने का प्रयास करना जरूरी नहीं, हालांकि पलकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा मोबाइल एवं टीवी में क्या देख रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजेश कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर कांकेर तथा मुख्य अतिथि टी आई  नितिन कुमार तिवारी , विशिष्ट अतिथि के रूप में  भागवत महेश्वरी , शिव देवांगन श्री सोहन राठी एवं  प्रशांत धाकेता ने अपनी उपस्थित रहे,उनके द्वारा बच्चों एवं पालको को ज्ञानवर्धक संदेश देकर बताने का प्रयास किया की आज के युग में डिजिटल माध्यम से बच्चों को जोड़ा जाना आवश्यक हो गया हैं।

(Pranmya Children’s Academy) पालकों को भी बच्चों के उनके शैक्षणिक कार्य में साथ जुड़ना चाहिए।वार्षिक उत्सव के साथ साथ कोरोना महामारी के समय अविस्मरणीय योगदान देने वाले फ्रंटलाइन कोरोनावायरस का भी सम्मान शाला के द्वारा आयोजित किया गया, जिसके रैपिड टेस्ट करने वाले अधिकारी कर्मचारियों मैं संतोष कुमार ऊके,भानुप्रताप वर्मा,हरेंद्र प्रयाग,आंगनबाड़ी सहायिका  सुमित्रा अग्रवाल,पुलिस कर्मचारी सुमंत ध्रुवे,का सम्मान किया गया।संस्था की प्राचार्य  सपना जाजू द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।जिसके बाद अतिथियों और पालकों के स्वागत के लिए पीसीए परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा एक स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।जिसके बाद बच्चो का सांस्कृतिक कार्य क्रम पूर्ण हुआ।

जिसमे टीवी के अलग-अलग चैनलों के माध्यम से बच्चों को जोड़ने के लिए उनसे जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। संस्कृति विज्ञान संगीत नृत्य आंचलिक संस्कृति ,नारी सम्मान भक्ति संस्कार से लोगों को जोड़ने का प्रेरणा देने हेतु बहुत सारे संबंधित कार्यक्रमों का मंचन किया गया। जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।

सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी से स्कूल एवं बच्चों के भविष्य पर जो सवाल खड़े हो गए, उससे संबंधित वीडियो का सुंदर चित्रण किया गया, कि किस प्रकार कोरोना के कारण शाला एवं बच्चे दोनों प्रभावित हुए।उसके कार्यक्रम को रोचक एवं विषय से जोड़ने हेतु बीच-बीच में अलग-अलग विषयों से जुड़ी परिचर्चा का मंचन पंकज जाजू एवं प्रणम्या जाजू के द्वारा किया गया ,ताकि कार्यक्रम की रोचकता बनी रहे एवं कार्यक्रम एक सूत्र में चलता रहे,इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी सदस्यों ने बहुत मेहनत की संस्था की।

अंत में आभार संचालक पंकज जाजू के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं पीसीए परिवार से सारिका मसीह ,सानिया रजा, नेहा दुबे ,ममता सार्वा, ममता तिवारी, प्रियंका स्वर्णा ,गायत्री उइके,त्रिवेणी देवांगन, नूरी ,किरण साहू, दीक्षा कोटवानी, अनामिका, विद्या सिन्हा,जितेश्वरी साहू एवम सिमरन जगवानी का विशेष योगदान रहा,कार्यक्रम का संचालक श्री पंकज जाजू द्वारा सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU