(Bhilai Breaking) शराब के अवैध परिवहन पर बड़ा खुलासा, दो साल से चल रहा था खेल… बड़ी गैंग कर रही है काम ..देखिए वीडियो

(Bhilai Breaking)

रमेश गुप्ता

(Bhilai Breaking) फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ी शराब

(Bhilai Breaking) भिलाई। धमधा पुलिस ने बीती रात शराब की बड़ी खेप पकड़ी। मध्यप्रदेश से गोवा शराब की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक आरोपी फरार है। इस मामले में एसपी अभिषेक पल्लव ने बड़ा खुलासा किया है। शराब तस्करी में बड़े गैंग के शामिल होने का पता चला।

(Bhilai Breaking) दो साल से यह लोग मध्यप्रदेश से गोवा शराब की तस्करी कर रहे थे। धमधा पुलिस ने बुधवार रात को 550 पेटी गोवा शराब जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत 30 लाख से भी ज्यादा है। वहीं पुलिस ने ट्रक व कार भी जब्त कर लिया है। इस प्रकार कुल जब्ती 55 लाख से ज्यादा की है। इस मामले में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव गुरुवार को बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

(Bhilai Breaking) मिली जानकारी के अनुसार धमधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शराब की बहुत बड़ी खेप मध्यप्रदेश से अवैध रूप से लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और एक ट्रक क्रमांक CG 07 BW 3630 , 1 टाटा सफारी व 1 डैटसन गो कार के साथ 550 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमती करीब 30 लाख जब्त किया।

(Bhilai Breaking) साथ में तीनों वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विनोद पटेल (42) निवासी कोहका भिलाई मूल निवासी रामपुर सीधी मध्यप्रदेश, दशरथ मीणा (45) निवासी गीता कालोनी सांवेर इंदौर को गिरफ्तार किया है। एक वाहन चालक भागने में सफल हो गया उसकी तलाश की जा रही है।

एक दो नहीं पूरा गैंग कर रहा है काम

घटना का खुलासा करते हुए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस तस्करी में एक दो नहीं बल्कि एक पूरा गैंग काम कर रहा है। शराब से भरे वाहनों को सुरक्षित निकालने के निए पहले एक ग्रुप सड़क पर चलता है और उसके बाद पीछे से तस्करी वाले वाहन निकलते हैं। तस्करी का यह खेल आरोपी पिछले दो साल से कर रहे थे। एसपी ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र पासिंग वाहन क्रमांक एमएच 04 वाई 9189 फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ी शराब

अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिलने के बाद धमधा पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। इसके बाद पुलिस की टीम ने ट्रक, सफारी व एक कार को चिह्नित किया और पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस को देखने के बाद तीनों वाहन चालक भागने लगे। पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में पीछा किया और तीनों गाड़ियों को रोक लिया।

इस दौरान एक कार चालक भागने में कामयाब हो गया वहीं दो पुलिस की गिरफ्त में आए। अवैध शराब के परिवहन की यह अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। धमधा पुलिस को शराब की पेटियों से शराब का शीशियों को गिनने में कई घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।

आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी अनंत साहू, डीएसपी संजय पुंडीर, टीआई सुमेर सिंह बघेल मौजूद थे l सहायक जिला आबकारी अधिकारी जेबा खान ने बताया कि आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है अभी हाल ही में धमधा क्षेत्र में 9 पेटी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया था या अवैध शराब भी मध्य प्रदेश की थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU