TOP 10 News Today 22 Aug 2023 : ब्रिक्स सम्मेलन के लिए आज दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे PM नरेन्द्र मोदी, जम्मू : सैन्य काफिले को उड़ाने की साजिश नाकाम, भारत का विदेशी व्यापार, सनी देओल का बड़ा एलान….समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे  

TOP 10 News Today 22 Aug 2023

TOP 10 News Today 22 Aug 2023 : ब्रिक्स सम्मेलन के लिए आज दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे PM नरेन्द्र मोदी, जम्मू : सैन्य काफिले को उड़ाने की साजिश नाकाम, भारत का विदेशी व्यापार, सनी देओल का बड़ा एलान….समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

 

आज दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे PM नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का मंगलवार सुबह जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। ब्रिक्स समिट 22 से 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग में होगी। 2019 के बाद पहली बार ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता एक मंच पर दिखाई देंगे। कोरोना महामारी और उसके बाद के वैश्विक प्रतिबंधों के उभरने के बाद व्यक्तिगत रूप से आयोजित होने वाला पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा।

https://jandhara247.com/dakshin-vidhaanasabha-2023-aar-ya-paar/

सनी देओल का एलान
फिल्म गदर- 2 की सफलता के बाद फिल्म अभिनेता सनी देओल चर्चा में हैं। उधर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल की कोठी की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया है। बैंक ने इसके पीछे तकनीकी वजह बताई है। मगर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इन सबके बीच सनी देओल ने बड़ा एलान कर दिया है। यह एलान भाजपा को एक झटके जैसा है। सनी देओल ने एलान किया है कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। मीडिया इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि राजनीति में मन नहीं लगता, आगे चुनाव नहीं लडूंगा। सनी देओल ने कहा कि वह फिल्मों में सिर्फ काम करना चाहते हैं। इससे साफ हो गया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से भाजपा अपना नया प्रत्याशी उतारेगी।

गर्भवती महिलाओं के लिए RSV के पहले टीके को अमेरिका ने दी मंजूरी
अमेरिका ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक टीके को मंजूरी दी है, जो शिशुओं में रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस के कारण होने वाली गंभीर बीमारी से बचाएगा। इस तरह के टीके को मंजूरी देने वाला अमेरिका दुनिया का पहला देश बन गया है।

Chhattisgarh : इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय व अरुण गोयल 3 दिवसीय रायपुर दौरे पर

 सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जातीय जनगणना पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। सोमवार को पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि जब तक याचिकाकर्ताओं की ओर से इस प्रक्रिया के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई पुख्ता आधार सामने नहीं लाया जाता, इस पर रोक नहीं लगाई जाएगी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जातीय जनगणना की प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति दे दी थी।

जादवपुर विश्वविद्यालय को लेकर दिलीप घोष की टिप्पणी
पश्चिम बंगाल का जादवपुर विश्वविद्यालय इन दिनों सुर्खियों में है। इसी बीच भाजपा नेता दिलीप घोष के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि जैसे जेएनयू परिसर में आजादी के नारे लगाने वालों को सबक सिखाया वैसे ही अगर बंगाल में भाजपा सरकार आती है तो जादवपुर विश्वविद्यालय भी जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठेगा।

 चीन को भी लगा झटका
रूस का चंद्र मिशन लूना-25 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लूना-25 का दुर्घटनाग्रस्त होना रूस के साथ-साथ चीन के लिए भी एक झटका है। रूसी मिशन को लेकर चीन भी उत्साहित था। बता दें, सोवियत संघ के अंत के बाद लूना-25 चांद पर उतरने का प्रयास करने वाला पहला रूसी अंतरिक्ष यान था। बता दें, चीनी मीडिया लूना-25 की खबर चलाने से अब कतरा रहा है

रजनीकांत ने ट्रोलिंग
इन दिनों सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिलहाल वह फिल्म की सफलता का आनंद ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म के प्रचार में भी व्यस्त थे। अपनी फिल्म ‘जेलर’ के प्रमोशन के दौरान रजनीकांत लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके पैर छुए थे। योगी आदित्यनाथ के पैर छूने वाली रजनीकांत की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया के यूजर्स दो गुट में बंट गए थे, जहां एक तरफ लोगों ने अभिनेता की तारीफ की तो वहीं कई लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने अभिनेता को ट्रोल कर दिया था। अब इस मामले पर रजनीकांत ने चुप्पी तोड़ी है

सैन्य काफिला उड़ाने की साजिश नाकाम
सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। नगरोटा के पंजगराई इलाके में आईईडी को सड़क किनारे रखा गया था। माना जा रहा है कि आईडी का इस्तेमाल सैनिक काफिले को उड़ाने या फिर अमरनाथ यात्रियों के काफिले को उड़ाने के लिए किया जाना था।

टीकाकरण 
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद करीब 6.5 फीसदी कोरोना मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की चपेट में आने के बाद जिन लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया उनमें संक्रमण का असर लंबे समय तक देखने को मिला। अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक वर्ष तक पुरुष रोगियों में सबसे ज्यादा जान का जोखिम रहा। हालांकि राहत यह भी है कि अस्पताल से घर जाने के बाद जिन लोगों ने कोरोना रोधी टीका की खुराक ली, उनमें 60 फीसदी बचाव भी हुआ।

भारत का विदेशी व्यापार 
भारत का विदेशी व्यापार 2023 की पहली छमाही में 800.9 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। वैश्विक मांग में मंदी के बावजूद देश के सेवा क्षेत्रों में वृद्धि से यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली। हालांकि, विदेशी व्यापार का यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि से 2.5 फीसदी कम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU