TOP 10 News Today 15 Jun 2023 : मिजोरम में मिली रात में उड़ने वाली छिपकली, आज तट से टकराएगा बिपरजॉय, गुजरात में भारी तबाही की चेतावनी, आज खत्म होगा पहलवानों का अल्टीमेटम…समेत सुबह की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 15 Jun 2023 : मिजोरम में मिली रात में उड़ने वाली छिपकली, आज तट से टकराएगा बिपरजॉय, गुजरात में भारी तबाही की चेतावनी, आज खत्म होगा पहलवानों का अल्टीमेटम...समेत सुबह की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 15 Jun 2023 : मिजोरम में मिली रात में उड़ने वाली छिपकली, आज तट से टकराएगा बिपरजॉय, गुजरात में भारी तबाही की चेतावनी, आज खत्म होगा पहलवानों का अल्टीमेटम…समेत सुबह की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 15 Jun 2023 : मिजोरम विश्वविद्यालय और जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजी के शोधकर्ताओं ने मिजोरम के लॉन्गतलाई कस्बे के पास उड़ने वाली छिपकली खोजी है। शोधकर्ताओं ने इसे गेको मिजोरमेनसिस नाम दिया है। इस खोज से संबंधित अध्ययन को 15 मई को हर्पेटोलॉजी के प्रतिष्ठित सलामेंदरा जर्नल में प्रकाशित किया गया। अध्ययन के मुताबिक करीब 20 सेमी लंबी यह छिपकली पेड़ों पर रहती है। खाने की तलाश में यह रात को अक्सर उड़ते हुए जाती है।

https://jandhara24.com/news/163415/in-the-case-of-theft-from-flipkart-company-warehouse-3-accused-arrested/

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में लॉरी की टक्कर से तीन हाथियों की मौत
TOP 10 News Today 15 Jun 2023 : उधर, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में लॉरी ट्रक की चपेट में आने से तीन नवजात हाथियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चित्तूर जिले के पालमनेरु मंडल में बुधवार को यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन हाथी चित्तूर-पलामनेरु हाईवे पार कर रहे थे, तभी लॉरी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। अधिकारियों ने कहा कि लॉरी ट्रक चालक के लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण यह घटना हुई, जो फरार है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अनुराग गोयल बने असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
भारतीय प्रशासनिक सेवा  के अधिकारी अनुराग गोयल को असम का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। असम सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, जनप्रतिनिधित्व कानून, 1950 (1950 का 43) की धारा 13ए की उपधारा (1) के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आईएएस अधिकारी अनुराग गोयल को असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नामित किया जाता है।

Rashifal Today 15 Jun 2023 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल

बीआरएस के सांसद और दो विधायकों के ठिकानों पर छापे
आयकर विभाग के अधिकारियों ने भारत राष्ट्र समिति के विधायक पी. शेखर रेड्डी और एम. जनार्दन रेड्डी तथा सांसद के. प्रभाकर रेड्डी के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से जुड़े परिसरों पर बुधवार को छापे मारे। आयकर अधिकारियों ने विधायकों और सांसद की कंपनियों की कर अदायगी की पुष्टि के लिए छापे मारे। नागरकुरनूल विधानसभा क्षेत्र से विधायक जनार्दन रेड्डी के कुछ शॉपिंग मॉल में भी आयकर विभाग ने छापे मारे। प्रभाकर रेड्डी मेडक से लोकसभा सदस्य हैं, जबकि शेखर रेड्डी भोंगीर से विधायक हैं। रेड्डी ने कहा, चुनाव से पहले पार्टी की छवि खराब करने के लिए यह कार्रवाई की।

तुलजा भवानी मंदिर में अब तक 207 किलोग्राम सोना मिला
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में प्रशासन प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे की गणना जारी है। अभी तक 207 किलोग्राम सोना और सोने के आभूषण, 1,280 किलोग्राम चांदी और चांदी के आभूषण और 354 हीरे की गणना हुई है। मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि यह गणना अगले दो सप्ताह तक चलेगी। औरंगाबाद से लगभग 280 किलोमीटर दूर तुलजापुर में सदियों पुराने इस मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। एक हफ्ते पहले, प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने चढ़ाये गए सामान की गिनती शुरू की थी।

सिद्धरमैया को राहत, लिंगायत सीएम संबंधी टिप्पणी पर शिकायत खारिज
बंगलूरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान लिंगायत मुख्यमंत्री से जुड़ी एक टिप्पणी को लेकर सीएम सिद्धरमैया के खिलाफ दायर एक निजी मानहानि शिकायत को एमपी-एमएलए कोर्ट ने खारिज कर दिया। शंकर शेत और मल्लैया हिरेमथ की ओर से दायर निजी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धरमैया ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में लिंगायत समुदाय को अपमानित किया था।

आज तट से टकराएगा बिपरजॉय, गुजरात में भारी तबाही की चेतावनी
गुजरात के तटों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक रूप ले चुका है। इसके बृहस्पतिवार को शाम चार से रात आठ बजे के बीच कच्छ के जखाऊ में जमीन से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने इससे भारी तबाही की चेतावनी दी है। कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। किसी भी हालात से निपटने के लिए गुजरात और महाराष्ट्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 33 टीमें तैनात की गई हैं।

गलवां झड़प के तीन साल: लेह में आज बैठक करेंगे सेना के अधिकारी
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवां में हुई झड़प के आज तीन साल पूरे हो गए हैं, इसी दिन साल 2020 में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। इस बीच भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि चीन की सीमा से लगे क्षेत्र में रणनीतियों और तैयारियों पर चर्चा करने के लिए कई सैन्य शीर्ष अधिकारी गलवां झड़प की तीसरी वर्षगांठ पर गुरुवार को लेह में एकत्रित होंगे।

आज खत्म होगा पहलवानों का अल्टीमेटम
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने समेत पहलवानों की अन्य मांगों पर कार्रवाई के लिए सरकार को 15 जून का दिया गया अल्टीमेटम वीरवार को खत्म हो रहा है। सरकार ने पहलवानों को आश्वासन दिया था कि मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी

भारत : विश्व की महाशक्तियों में से एक बनने की क्षमता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में फ्रांस का दौरा करेंगे। इस दौरान वह फ्रांस की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी सैन्य परेड बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसी बीच फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने बुधवार को शुरू हुए यूरोप के सबसे बड़े स्टार्ट-अप और टेक्नोलॉजी इवेंट वीवाटेक में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया। इस इवेंट में शामिल विवाटेक के संस्थापक और पब्लिसिस ग्रुप के अध्यक्ष मौरिस लेवी ने कहा कि भारत में कई कारणों से विश्व की महाशक्तियों में से एक बनने की क्षमता है।

पति ने की पत्नी और उसके प्रेमी समेत छह माह के बेटे की हत्या
कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पति ने पत्नी उसके प्रेमी और छह साल के बेटे की हत्या कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU