शादी समारोह में ड्राई आइस खाने से तीन वर्षीय मासूम की मौत

राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव के चमाररायटोला गांव में शादी समारोह में ड्राइ आइस खाने से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। चमारराय टोलागांव निवासी तीन वर्षीय खुशांश साहू पड़ोस में शादी समारोह में शामिल होने अपने माता-पिता के साथ गया था। शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन का स्वागत मटका में ड्राइ आइस को डालकर किया गया।

स्वागत के बाद सभी समारोह स्थल में चले गए। वहीं मटका में रखे ड्राइस आइस को लेकर बच्चे खेलने लगे। इसी बीच तीन वर्षीय खुशांश साहू ने मटका में रखे ड्राइस आइस को खा लिया। ड्राइ आइस को खाने के बाद घर चले गया। कुछ देर बाद खुशांश अचेत खाकर गिर गया, वहीं शरीर पूरी तरह से सुन्न पड़ गया। स्वजन आनन-फानन में चिकित्सकों के पास लेकर गए, जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घर का चिराग बुझने के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

इधर, स्वजन कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। स्वजन ने बताया कि शादी समारोह में मटका में ड्राइ-आइस से धुआं छोड़कर स्वागत किया गया। इसके बाद मटका को हटाने के बजाय खुले में छोड़ दिया गया। इसी बीच खुशांश बर्फ समझकर सेवन कर लिया। कुछ देर बाद खुशांश की मौत हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU