:गुप्तेश्वर जोशी:
जगदलपुर: चाकू लहराकर युवक को अश्लील गाली-गलौज करने
और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने
तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक चाकू भी बरामद किया गया है।
मामला 25 अक्टूबर, 2025 की रात का है। शिकायतकर्ता साहिल साव उस समय शहीद पार्क के स्केटिंग ग्राउंड में गया, जहाँ पहले से ही तीनों आरोपी मौजूद थे। साहिल के वहाँ पहुँचने पर आरोपी उसके पास आए और बिना किसी विशेष कारण के उस पर अश्लील गालियाँ बकने लगे। पुरानी दुश्मनी का हवाला देते हुए तीनों ने मिलकर साहिल की मारपीट शुरू कर दी और उसे जान से मारने की धमकी दी।

इस दौरान एक आरोपी ने धारदार चाकू निकालकर साहिल पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। साहिल के भागने पर वे उसके पीछे चाकू लेकर दौड़े, जिससे साहिल के सिर पर चोट आई। इसके बाद साहिल ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गिरफ्तार आरोपी
- सानू उर्फ मोहित त्रिपाठी (उम्र 27 वर्ष), पिता: स्वर्गीय विनोद त्रिपाठी, महारानी वार्ड निवासी।
- अर्जुन राव (उम्र 29 वर्ष), पिता: स्वर्गीय श्रीनिवास राव, महारानी वार्ड निवासी।
- अनिल राव (उम्र 25 वर्ष), पिता: स्वर्गीय श्रीनिवास राव, महारानी वार्ड निवासी।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार की देखरेख में कोतवाली थाना प्रभारी भोलासिंह राजपुत की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना मिलते ही तीनों आरोपियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। कार्रवाई में निरीक्षक अरुण मरकाम सब-इंस्पेक्टर परिमल दास, प्रधान आरक्षक अनंत राम बघेल, अजय साहू, आरक्षक बंशी मौर्य, उत्तम, रंगलाल खरे शामिल थे.