Thief: 4 साल से महिलाओं के कपड़े चुराने वाला चोर गिरफ्तार

4 साल से महिलाओं के कपड़े चुराने वाला चोर गिरफ्तार

 चोरी के साड़ी-ब्लाउज पहनकर नाचता है ये चोर, बोला- अच्छा लगता है

जशपुर। जशपुर जिले महिलाओं की साड़ी-पेटीकोट और ब्लाउज चोरी करने वाला एक चोर पकड़ में आया है। इन कपड़ों को पहनकर वह डांस करता था। चोर का कहना है कि उसे ऐसा करना अच्छा लगता था। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।
जिले में महिलाओं के कपड़े लंबे समय से चोरी हो रहे थे। महिलाएं जब भी कपड़े धोकर उन्हें सुखाने के लिए बाहर टांगती, वो गायब हो जाते हो जाते। पकड़े गए आरोपी चोर ने बताया कि वह करीब 4 साल से इन कपड़ों की चोरी कर रहा था।

अफसर के घर से चुराई साडिय़ां
जानकारी के मुताबिक, रानी कोम्बो गांव के कृषि अधिकारी सलिल कुजूर के घर से साडिय़ां चोरी हो गई। उन्होंने 18 अक्टूबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया कि, वह 12 अक्टूबर को पत्नी के इलाज के लिए बाहर गए थे। जब लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था।
अंदर गए तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी में रखीं 7 साडिय़ों की चोरी हुई है। बाकी सामान सही सलामत था। बार-बार महिलाओं के कपड़े चोरी की शिकायतों पर पुलिस ने जांच की और चिटकवाइन गांव निवासी इमिल तिर्की को गिरफ्तार कर लिया।
https://aajkijandhara.com/chhattisgarh-stands-first-all-india-forest-sports-mahakumbh-chhattisgarh-stands-first-by-winning-108-medals/

महिलाओं के कपड़े पहनकर नाचता था
पुलिस ने आरोपी इमिल तिर्की से कई साडिय़ां बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े, साड़ी, पेटीकोट और ब्लाउज की चोरी करता था। इसे पहनकर वह नाचता भी था। उसे ऐसा करने में मजा आता था।

Related News

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
बगीचा एसडीओपी निमिषा पाण्डेय का कहना है कि, इतने साल तक महिलाओं के कपड़े चोरी करते आ रहा है, लेकिन आज तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। अब केस के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है साथ ही न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related News