Theft of 30 lakh- श्री शिवम में 30 लाख की चोरी: कर्मचारी ने ही मामा के साथ मिलकर रची साजिश

टूटी टांग से फंसा

रायपुर

रायपुर के पंडरी स्थित श्री शिवम कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी के मामले में 4 आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें से एक आरोपी शोरूम का ही कर्मचारी निकला। जो चेहरा छिपाने के लिए बुर्का पहनकर शोरूम के अंदर घुसा था।

आरोपी ने अपने मामा और दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बुर्का पहने हुए साफ नजर आ रहा है।

Related News

दूसरी मंजिल से गिरा, पैर टूटा

आरोपी जब चोरी के बाद शोरूम की छत से रस्सी के सहारे नीचे उतर रहा था, तभी दूसरे मंजिल पर रस्सी अचानक टूट गई। आरोपी नीचे गिर गया और उसका पैर टूट गया। शोरूम के बाहर लगे CCTV में आरोपी अपने साथी के कंधे के सहारे चलकर लंगड़ाते हुए दिखाई दिया। जांच में पुलिस को आरोपी के पैर में चोट की बात पता चली।

सिविल लाइन और क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच पड़ताल के दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारी के बारे में पता लगाया। तभी शोरूम के भीतर कैश काउंटर के पास ड्यूटी करने वाले राजेश टंडन से पूछताछ की गई। राजेश का पैर टूटा हुआ था। पुलिस को उस पर शक हुआ। आरोपी की मोबाइल लोकेशन वारदात के दिन शोरूम के आसपास की पाई गई। इसके बाद सख्ती से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।

अपने 2 मामा के साथ मिलकर की चोरी

आरोपी राजेश ने बताया कि उसने अपने मामा परमेश्वर बघेल और सुरेश कुमार दीवान के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही उसका एक दोस्त मोहनीश श्रीवास्तव भी इसमें शामिल था। शोरूम के भीतर केवल राजेश ही घुसा था। बाकी आरोपी बाहर गाड़ियों में इंतजार कर रहे थे। राजेश जब जमीन पर गिरा तो साथी उसे उठाकर कंधे के सहारे कार में लेकर गए।

चोरी के आधी रकम बरामद, पुलिस करेगी पूछताछ

पुलिस ने चारों चोरों के पास से करीब 17 लाख रुपए कैश, 2 कार और 1 एक्टिवा, 1 पल्सर और 4 मोबाइल जब्त किए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत 23 लाख रुपए है। इस मामले में ASP रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर का कहना है कि, पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर बची हुई रकम की रिकवरी के लिए पूछताछ करेगी।

यह पूरी घटना 31 मार्च और 1 अप्रैल के दरमियानी रात की है। चोर शोरूम के भीतर करीब 9:30 बजे दाखिल हुआ। फिर मौका देखकर वहां के स्टोर रूम में छिप गया। चोर शोरूम का ही कर्मचारी था, इसलिए उसने खुद को बुर्का से ढक लिया था, जिससे कोई पहचान न पाए। जब पूरा शोरूम बंद हो गया, कर्मचारी घर चले गए। तो उसने कैश काउंटर को तोड़कर करीब 30 लाख रुपए निकाल लिए। फिर छत के रास्ते फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने अब पूरे मामले का खुलासा कर लिया है।

Related News