युक्तिकरण के बाद भी कार्यरत है शिक्षिका… ऊंची पकड़ एवं साठगांठ की आ रही बू

:राजेश राज गुप्ता:

MCB: जिला अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग 2 जून 2025 को आयोजित की गई थी
.
जिसमें अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया गया था.
एवं उनका जॉइनिंग आदेश भी उसी दिनांक को प्रदान कर दिया गया था.

इसके पश्चात जिन शिक्षको द्वारा युक्तियुक्तकरण पश्चात कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया था उनको दिनांक 8 जून 2025 को एक तरफा भार मुक्त कर दिया गया था.


किंतु यह सब शासकीय प्रक्रिया विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के माध्यमिक शाला लेदरी में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती पार्वती मरकाम के ऊपर लागू नहीं होता है क्योंकि वह अपनी ऊंची कांग्रेसी राजनीतिक पकड़ के चलते राजनीतिक दबाव बनाकर आज दिनांक तक युक्तियुक्तकरण पश्चात भी 03 माह बीत जाने के बाद भी अपनी ही शाला में कार्यरत है

और शासन के आदेशों एवं दिशा निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए आज दिनांक तक अपने पुराने स्कूल माध्यमिक शाला लेदरी मे ही कार्य कर रही है!


जबकि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि युक्तियुक्तकरण पश्चात समस्त शिक्षकों को तत्काल भार मुक्त किया जाए किंतु इनकी ऊंची कांग्रेसी राजनीतिक पकड़ के आगे जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी भी बेबस एवं लाचार दिखाई देते हैं

क्योंकि उनके द्वारा आज दिनांक तक ना तो कोई नोटिस श्रीमती पार्वती मरकाम को जारी किया गया है और ना ही उनका भार मुक्त आदेश जारी किया गया है

अब इसमें देखने वाली बात यह है कि भाजपा की सरकार होते हुए भी जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आखिर क्यों कांग्रेसी राजनीतिक दबाव में कार्य कर रहे हैं
अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन इसमें कोई कार्रवाई करता है या यह मामला राजनीतिक दबाव के चलते दबा दिया जाता है

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *