सक्ती। स्वास्थ्य विभाग के सक्ती जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृपाल सिंह कंवर का विदाई समारोह एवं नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजा अग्रवाल का स्वागत समारोह का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सभा कक्ष में रखा गया।
कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पुराने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समय में स्वास्थ्य सेवा में किए गए अतुल्य योगदान सेवा भाव एवं प्रशासनिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई जिसमें जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर स्वास्थ्य सेवा के विशेष कार्यों को अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा सराहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल का कर्मचारीयों एवं अधिकारियों के द्वारा पदभार ग्रहण करने पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। उन्हें विश्वास दिलाया गया कि हम सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर के स्वास्थ्य सेवा को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए आपके मार्गदर्शन में एक साथ मिलकर सभी कार्य निष्ठा एवं लगन से करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजा अग्रवाल के द्वारा भूतपूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कृपाल सिंह कंवर को विदाई दी गई। कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा गिफ्ट भेंट स्वरूप दिया गया। संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई सक्ती के ओर से अध्यक्ष रवि शंकर श्रीवास एवं उनके पूरी टीम की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सर को विदाई देकर आशीर्वाद लिया।
डॉ. पूजा अग्रवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सक्ती, कीर्ति बड़ा डीपीएम, अर्चना तिवारी बीपीएम, रुक्मणी चौहान बीपीएम और मक्रांत बंजारे बीपीएम, थानेश्वर पटेल एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों , पंकज महार की टीम के द्वारा डॉक्टर कृपाल सिंह कंवर जी को चित्र भेंट कर विदाई दिया गया। कार्यक्रम में सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, सभी बी ई टी ओ, सभी सी एच ओ, डॉ राजेंद्र पटेल, डॉ उमाशंकर साहू, डॉ मृत्युंजय राठौर, डॉ सुदर्शन भारद्वाज ,कमल किशोर कौशिक, विजय चंद्रा, आशीष जायसवाल, एस के सोनी, शशि गर्ग, धनेश साहू, उमाशंकर साहू, गजेंद्र राव भोंसले ,नरेंद्र कुमार कंवर ,सुखचरण साहू, संजय बंजारे,विनोद राठौर, गेस राम बंजारे, जेपी चंद्रा, यादवेंद्र शंकर सोनी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।