कबाड़ ट्रक ने रोक दिया…गौरवपथ का काम.. ठेकेदार के पत्र के बाद भी नही हो रही कार्रवाई



झिलमिला स्थित टाउन हॉल के समीप व जगन्नाथ पेट्रोल पंप के ठीक सामने एक अंकित रोडवेज ट्रक मालिक की ट्रक क्रमांक CG04JC 2311पिछले 2 वर्षों से घर के सामने खराब हालत में खड़ी है । पिछला चक्का नही होने की वजह से ट्रक मालिक द्वारा ऐसे ही लावारिश स्थिति में खड़ी कर दिया गया है ।

पड़ोसियों ने बताया कि ट्रक मालिक लालचंद पहले यही निवासरत थे पर दूसरी जगह शिफ्ट हो जाने के कारण अब इसे हटाने की कोई आवश्यकता महसूस नही होने के कारण यह 2 वर्षो ऐसे ही खराब हालत में कबाड़ के रूप में खड़ी है । ट्रक का पिछला हिस्सा गौरवपथ से लगे होने के कारण डामरीकरण भी नही हो पा रहा है ।

वही हल्का मोड़ की वजह से दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है । ट्रक के आसपास काफी संख्या में झाड़ियों के युग आने से मच्छरों व जहरीले सांप बिच्छुओं का भी डर बना रहता है ।
इस संबंध में ठेकेदार के मैनेजर ने बताया कि ट्रक को हटाने के लिए नगरपालिका को पत्र भी लिखा गया है किंतु अभी तक ट्रक को नही हटाये जाने के कारण वहां शेष बचा गौरवपथ पथ व डामरीकरण का कार्य नही हो पा रहा है ।


मुख्यमार्ग के किनारे खड़े इस ट्रक को अभी तक स्थानीय प्रशासन व पुलिस भी नही देख पाई है ।

इसे संज्ञान में लेते हुवे सुगम यातायात के लिए व शेष बचे गौरवपथ निर्माण के लिए ट्रक को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए ट्रक मालिक को निर्देशित किया जाना चाहिए । ताकि अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण किया सके व साथ ही संभावित दुर्घटनाओ से बचा भी जा सके

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *