लोक सेवा केन्द्र में वसूली का खेल…आवेदको से लिया जा रहा निर्धारित से अधिक राशि

बता दे कि शासकीय कार्य हो या फिर अशासकीय कार्य हो वर्तमान में आधारकार्ड अनिवार्य हो गया है। इसके बिना कुछ भी कार्य संभव नही है, जिसका भरपूर फायदा लोक सेवा केंद्र वाले उठा रहे है। भानुप्रतापपुर नगर में तहसील व एसडीएम कार्यालय के समीप लोक सेवा केंद्र संचालित हो रही है। भानुप्रतापपुर सहित आस-पास क्षेत्र के लोग आधार कार्ड , जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने व सुधार कराने के लिए रोजाना भारी तादात में लोक सेवा केंद्र पहुचते है। जहा पर लोगो से निर्धारित राशि से अधिक वसूले जा रहे है।

बुधवार को भानुप्रतापपुर निवासी प्रभात कुमार आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए लोक सेवा केंद्र पहुचे वहा सेंटर में बैठे से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि 100 रुपये लगेंगे। उसने जबकहा कि इसके लिए तो शासन 50 रुपये शुल्क निर्धारित की है, पर आप 50 रुपये अतिरिक्त क्यो ले रहे हो वो नही माने 100 रुपये आपको देना पड़ेगा।

काम तो कराना ही था इसलिए उपभोक्ता द्वारा मजबूरीवश उन्होंने Paytm के माध्यम से ₹100 का भुगतान किया, जो केंद्र संचालक ने मांगा किया था। लेकिन बाद में UIDAI से मिले SMS और रसीद में मात्र ₹50 (GST सहित) शुल्क की पुष्टि हुई।

तब इनकी (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की UIDAI को ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज की है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनसे पहले भी कई लोगों से इसी तरह ₹100 लिए गए हैं, जो एक सुनियोजित लूट जैसा प्रतीत होता है

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *