Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने…अमरनाथ गुफा में हुई प्रथम पूजा…

श्रीनगर: तीन जुलाई से शुरू हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा से पहले बुधवार को अमरनाथ गुफा में प्रथम पूजा संपन्न हुई. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर बाबा बर्फानी के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

एलजी सिन्हा ने कहा “हमने तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाओं को उन्नत किया है. मैं सभी भक्तों से आग्रह करता हूं कि वे बड़ी संख्या में इस पवित्र यात्रा में भाग लें और भगवान शिव से देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगें”.

पूजा में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय धार्मिक नेता शामिल हुए.

https://x.com/OfficeOfLGJandK/status/1932720262317007257

 

 

प्रमुख बिंदु:

✔ यात्रा तिथि: 3 जुलाई से शुरू होगी 52 दिनों की पवित्र यात्रा

✔  सुरक्षा व्यवस्था:  पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और सीएपीएफ ने किया पुख्ता इंतजाम

✔ तीर्थयात्रियों की सुविधा: एलजी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

✔ आध्यात्मिक आह्वान: “अधिक से अधिक भक्त आएं और देश की प्रगति के लिए प्रार्थना करें” – एलजी सिन्हा

 

एलजी सिन्हा का निर्देश

उपराज्यपाल ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) और प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिया कि:

– तीर्थयात्रियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं

– यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबध की जाए

– चिकित्सा सुविधाओं और आवास व्यवस्था में कोई कमी न रहे