:अनूप वर्मा:
चारामा: शक्ति का पर्व नवरात्र की शुरुआत सोमवार से हो रही हैं। इस वर्ष नवरात्र 9 दिन की बजाय 10 दिनों
का होगा. , जो 22 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 01 अक्टूबर को माता
और ज्योत विसर्जन के साथ समाप्त होगा,11 वे दिन 02 अक्टूबर को दशहरा मनाया जायेगा.

नवरात्रि पर्व को लेकर विकासखंड के सभी माता के मंदिरों सहित देवी स्थलों में पर्व को लेकर पूर्ण तैयारी की जा चुकी हैं. माता के मंदिरो को जगमग रौशनीयों से सजाया गया हैं, नवरात्रि प्रभु को लेकर सभी मंदिरों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं,

सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रखी गई है. नवरात्रि के दिन पहले कुंभकारों के द्वारा माता की मूर्तियां जो की विराजित की जानी है उनको श्रृंगार किया गया। जिन्हे समिति के द्वारा 22 सितंबर को धूमधाम से देवी स्थलों पर विराजित किया जाएगा।

वही नगर में बीते 20 साले से लगातार किए जाने वाले गरबा नित्य का आयोजन भी इस वर्ष बड़ी धूमधाम से नगर की गायत्री मंदिर परिसर में गरबा समिति के द्वारा किया जाएगा, जिसको लेकर समिति के द्वारा पूर्ण तैयारी की जा चुकी है
और 22 तारीख की रात 8:00 महा आरती के साथ गरबा नृत्य का शुभारंभ किया जाएगा जो की 1 अक्टूबर तक लगातार चलेगा, वही आस्था के इस महापर्व पर भक्तजन मनोकामना की ज्योत भी मंदिरों में प्रज्वलित कर रहे हैं।
