■रायपुर जिला कलेक्टर की रिपोर्ट नही मिलने पर कार्य आगे नही बढ़ पा रहा ■
■ जमीन व मिट्टी परीक्षण का कार्य पूर्ण ■
दिलीप गुप्ता, रायपाली :- रायपुर से संबलपुर नई रेलवे लाईन निर्माण हेतु रायपुर बरगढ़ रेल लाईन निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा 3 अगस्त 2022 को दिल्ली रेलभवन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा गया था । मामले की गंभीरता व क्षेत्र में रेल लाईन निर्माण की आवश्यकता को देखते हुवे अश्विनी वैष्णव द्वारा एक माह के अंदर ही निर्माण विभाग को सर्वे किये जाने का आदेश जारी कर दिया गया था । खुर्दा की एसएम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जमीनी व मिट्टी परीक्षण का कार्य समाप्त कर दिए जाने के बाद विभाग को सर्वे रिपोर्ट सौप दिया गया था । आगे की कार्यवाही , जानकारी व अन्य विषयों पर चर्चा किये जाने हेतु समिति का एक प्रतिनिधिमंडल 22 जनवरी को भुवनेश्वर स्थित रेलभवन जाकर मुख्य अभियंता ( निर्माण) से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुवे जानकारी ली ।
इस संबंध में समिति के दिलीप गुप्ता ( समन्वयक ) , अविजित प्रतिहार ( संगठन मंत्री ) व सत्यजीत प्रधान ( सह सचिव ) द्वारा 22 जनवरी को भुवनेश्वर स्थित रेल भवन में मुख्य अभियंता शशिमोहन सिंह से मुलाकात कर उन्हें रायपुर संबलपुर रेललाइन प्रोजेक्ट पर सक्रियता पूर्वक व गंभीरता से कार्य कर उसे आगे बढ़ाने में योगदान दिए जाने को देखते हुवे शाल व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । इस संबंध में महासमुन्द सांसद रूपकुमारी चौधरी द्वारा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व जनरल मैनेजर ( पूर्वी तट रेलवे भुवनेश्वर ) को 22/6/24 को जारी पत्र भी प्रदान किया गया ।
Related News
अनौपचारिक चर्चा में बताया गया कि रेलमंत्री के निर्देशानुसार जमीन व पुल पुलियो के निर्माण हेतु सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है । रायपुर से संबलपुर के बीच 270 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण हेतु संबलपुर , बरगढ़ , महासमुन्द व रायपुर जिले के अंतर्गत पड़ने वाली भूमि से संबंधित जानकारी संबंधित रायपुर जिला को छोड़कर अन्य सभी जिलों की जानकारी प्राप्त हो चुकी है । रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले भूमि की जानकारी प्रदाय किये जाने हेतु रायपुर जिला कलेक्टर को बार बार पत्र लिखा गया है किंतु अभी तक इसकी कोई भी जानकारी इस विभाग को उपलब्ध नही कराये जाने के कारण आगे की कार्यवाही नही बढ़ पा रही है । रायपुर कलेक्टर से जानकारी प्राप्त होते ही शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर जनरल मैनेजर भुवनेश्वर को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा ।
इस संबंध में बताया गया कि कलेक्टर रायपुर को जिले के 3 तहसील क्रमश रायपुर , आरंग व मंदिर हसौद के 22 ग्रामो के रेल लाईन निर्माण में आने वाले भूमि की जानकारी मांगी गई थी जो निम्नानुसार है रायपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रायपुर , खमतराई , शंकरनगर , तेलीबांधा , लाभांडी व गुमा , आरंग तहसील के ग्राम आकोली खुर्द , बोहारडीह , फरफौद , घोंट , बाना , पारासाठी , हरदी ,सेमरिया व कागदेही तथा मंदिर हसौद के अंतर्गत आने वाले ग्राम बकतरा , पिपरहट्टा , खमरिया , दिगहरी ,भानसोज ,मालिडीह व बरचा ग्राम से संबंधित भूमि की जानकारी अप्राप्त होने के कारण फाइल आगे नही बढ़ पा रही है ।
इस संबंध में समिति के सदस्यों ने मुख्य अभियंता को आश्वस्त किया कि इस संबंध में समिति का एक प्रतिनिधि शीघ्र ही रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर सम्बंधित ग्रामो की भूमि संबंधित जानकारी रेलभवन को शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में मुलाकात कर जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रयास करेगा । ताकि रेल निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ सके ।