गरियाबंद: जिले के पितई बंद इलाके में संचालित अवैध रेत खदान का मामला गरमाया हुआ है. पत्रकारों पर माफिया के हमले के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने जिला खनिज अधिकारी रोहित साहू को शोकाज नोटिस जारी किया है. कलेक्टर ने अवैध खनन रोकने में विफल रहने पर जवाब तलब किया है.
बता दें सोमवार को पत्रकार पितई बंद क्षेत्र में अवैध रेत खनन की जानकारी लेने पहुंचे थे. इस दौरान माफिया के गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया. घटना के बाद पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी.
पत्रकार संगठनों ने जिले में चल रहे सभी अवैध खदानों को पूर्ण रूप से बंद कराने की मांग की है. उनका आरोप है कि देवभोग के पुराना पानी घाट को छोड़कर जिले के कई अन्य स्थानों पर अवैध खनन जारी है.