:राजकुमार मल:
भाटापारा- शहर में असामाजिक तत्वों के आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है.
जिससे आम आदमी के दिल में, भय साफ दिखाई देता है। रात जैसे गहरी होती है, छपरी टाईप के
कुछ लड़के नशा पूर्ति के लिए घूमते दिखाई देते हैं। और आम आदमी से सरे राह
जबरदस्ती लड़ाई गाली गलौज करते हैं। लूटपाट चोरी करना इनका रोज का मामूल है।

रोज नगर में किसी न किसी से ये वारदात होती है। पुलिस प्रशासन का भी इस और ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा आम नागरिकों के लिये दिखाई नहीं देती गस्त के नाम से महज खाना पूर्ति दिखाई देती है। बीते बुधवार रात 2:00 बजे मां शारदा मोबाइल शाँप के मालिक कान्हा गुप्ता के साथ भी यह घटना घटी.
तेरहवीं कार्यक्रम से पेंड्रा से वापस आ रहे थे वे जैसे ही शहर पहुंचे तभी रात्रि 2:00 बजे कुछ असामाजिक तत्व के लड़के जो सात-आठ की संख्या में थे होटल आदित्य गोल्डन के पास उनसे गाली गलौज करने लगे और अचानक आक्रमक होकर छीना झपटी करते हुये उनका मोबाइल तोड़ दिया उनके जेब से पैसे लूट लिये.

कान्हा गुप्ता अचानक हमला होते देख अपनी जान बचाकर वहां से भागे. इस वारदात के बाद से व्यापारी संघ के बीच भारी आक्रोश है.