tension free life : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र बिलासपुर में तनाव मुक्त जीवन” विषय पर व्याख्यान आयोजित

tension free life :

tension free life : बिलासपुर में “स्ट्रेस मैनेजमेंट” विषय पर आयोजित कार्यशाला

tension free life :  बिलासपुर- बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर में “स्ट्रेस मैनेजमेंट” विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू, राजस्थान के वरिष्ठ राजयोगी, शिक्षक, जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ राजयोगी बी.के. भगवान भाई का “सकारात्मक चिंतन से तनाव मुक्त जीवन” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया l

also read : fake education worker : फर्जी शिक्षाकर्मी मामले में मगरलोड जनपद के तत्कालीन सीईओ को गिरफ्तार कर भेजा जेल

tension free life : छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए  भगवान भाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में दो प्रकार के चिंतन होते हैं, सकारात्मक और नकारात्मक l इनमें मनुष्य को केवल सकारात्मक चिंतन करने की आवश्यकता है l

tension free life : इसी से वह खुशहाल जीवन जी सकता है l आपने आगे कहा कि हमारे विचार शुद्ध, स्पष्ट, आशावादी और परोपकारी होने चाहिए तथा यही जीवन का मूल मंत्र है l तनाव से मुक्त जीवन एक कल्पना मात्र है फिर भी एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए बहुत कुछ हद तक इसका होना अत्यंत आवश्यक है l

जब तनाव एक सीमा पार कर जाता है, तब हमारा मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है और इसका असर शरीर पर भी पड़ता है l

tension free life : अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ.आर. के. एस. तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि निरंतर तनावग्रस्त बने रहना हमारे जीवन के लिए नुकसानदायक है, इसलिए तनाव से दूर रहना ही आपके लिए श्रेष्ठतर होगा l लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता व सकारात्मक सोच जरूरी है l

विद्यार्थी जीवन में सकारात्मक सोच और सकारात्मक चिंतन जीवन को रूपांतरित कर ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है l इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए l

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

अंत में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.के. शर्मा ने आभार व्यक्त किया l आज के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अजीत विलियम्स, अर्चना केरकट्टा एवं अकादमिक प्रभारी अजय टेगर का सराहनीय सहयोग रहा l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU