fake education worker : फर्जी शिक्षाकर्मी मामले में मगरलोड जनपद के तत्कालीन सीईओ को गिरफ्तार कर भेजा जेल

fake education worker :

fake education worker : फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 12 फर्जी शिक्षाकर्मी सलाखों के पीछे
किसन लाल विस्वकर्मा

fake education worker :
fake education worker :

fake education worker : मगरलोड़। फर्जी डिग्री वालों को शिक्षाकर्मी की नौकरी देने वाले मगरलोड जनपद के तत्कालीन सीईओ कमलाकांत तिवारी को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।

fake education worker : मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के बाद तत्कालीन चयन और छानबीन समिति के सदस्यों में काफी हड़कंप मच गया है।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

fake education worker : मिली जानकारी के – मुताबिक धमतरी जिले के जनपद पंचायत मगरलोड में वर्ष 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग-3 की भर्ती हुई थी। इसमें छानबीन और चयन समिति ने भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितता बरती है।

इसके चलते 12 लोगों को नौकरी दे दी गई, जिनके हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट कूटचरित व एक खेल और अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी था।

आरटीआई कार्यकर्ता कृष्ण कुमार साहू की रिपोर्ट पर मगरलोड थाने में 27 नवंबर 2011 को अलग-अलग अपराध दर्ज हुआ था।

जिसमे एक मामले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 12 शिक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी के साथ न्यायालय से सजा भी मिली।

लेकिन चयन और छानबीन समिति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। पुलिस की ओर से मामले में गंभीरता नहीं दिखाने पर आरटीआई कार्यकर्ता ने सीआईडी में शिकायत किया था।

सीआईडी ने इसकी जांच कर गत दिनों धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर को कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन सौंपा था। जिसके बाद एसपी ने मगरलोड थाने को भेज दिया।

एसडीओपी अभिषेक केसरी की अगुवाई में निरीक्षक प्रणाली वैद्य ने टीम गठित कर तत्कालीन जनपद सीईओ कमलाकांत तिवारी की गिरफ्तारी कर लिया है।

also read : Resolution : संकल्प के साथ किया गया बैकुंठपुर चिल्ड्रन पार्क में फलदार-छायादार वृक्षारोपण

आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,468,120बी एस.सी. एक्ट लगाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU