राजनांदगांव में महापौर टिकट की जंग तेज, रमन सिंह ने की उम्मीदवारों से बातचीत…

नीलेश श्रीवास्तव, राजनांदगांव: पंचायत और नगरी निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी माहौल गरमाने लगा है। जहां 11 फरवरी को नगरी निकाय चुनाव होने हैं, वहीं राजनांदगांव विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव के विधायक रमन सिंह दो दिन के प्रवास पर अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान रमन सिंह ने पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं और भाजपा के दावेदारों के साथ अहम बैठक की।

राजनांदगांव के पांच बार के पार्षद और पूर्ण निगम अध्यक्ष शिव वर्मा अपने 200 समर्थकों के साथ महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी लेकर पहुंचे। इस पर रमन सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 25 जनवरी तक भाजपा के पार्षद और महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 28 जनवरी नामांकन की अंतिम तारीख है, उससे पहले सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

रमन सिंह ने कहा, “मैंने पार्टी संगठन और व्यक्तिगत रूप से भाजपा के निगम दावेदारों तथा पंचायत दावेदारों से बातचीत की है। इन सभी के विचारों को गंभीरता से सुना और संगठन स्तर पर चयन समिति से चर्चा की। दो-तीन दिन में सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए जाएंगे। पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में एक सकारात्मक माहौल बन रहा है।”

Related News

शिव वर्मा ने भी इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “राजनांदगांव की जनता और मेरे समर्थकों ने मुझे महापौर दावेदारी करने का आदेश दिया है। मैं पांच बार से पार्षद रह चुका हूं, और पार्टी जो भी फैसला करेगी, उसे मैं स्वीकार करूंगा।”

रमन सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा हमेशा कांग्रेस को हराकर चुनाव जीतती आई है और आगामी चुनावों में भी पार्टी की जीत निश्चित है। इस बीच, राजनांदगांव में भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और सभी की नजरें पार्टी की आगामी घोषणा पर टिकी हुई हैं।

Related News