Teej special MEMU: चलेगी तीजा स्पेशल मेमू…रेल प्रशासन का तीजहारिनों को उपहार


छत्तीसगढ़ की माता बहनों का प्रसिद्ध त्यौहार तीजा पर्व अगले हफ्ते मनाया जाएगा।इस दौरान माता बहने इस त्योहार को मनाने अपने मायके जाती है और ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रियों की रक्षा सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशाशन के द्वारा

इस माह की 24 अगस्त और 28 अगस्त को रायपुर से अनूपपुर के मध्य 06803/06804 नंबर से एक फास्ट मेमू लोकल ट्रेन चलाई जाएगी।ये ट्रेन रायपुर से प्रातः 4 बजकर 50 मिनट को रवाना होगी तथा सिलयारी,तिल्दा ,हथबंद रुकते हुए प्रातः 5 बजकर 46 मिनट को भाटापारा आएगी और यहां से बिल्हा रुकते हुए उस्लापुर होते प्रातः 10 बजकर 15 मिनट को अनूपपुर पहुंचेगी।

उसी दिन वापसी में उक्त फास्ट लोकल दोपहर 1 बजकर 30 मिनट को अनूपपुर से रवाना होकर शाम 4 बजकर 10 मिनट पर उसलापुर पहुंचेगी तथा वहां से बिल्हा रुकते हुए शाम 5 बजकर 10 मिनट पर भाटापारा आएगी और अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।

उसी तरह 06805/06806 रायपुर तड़ोकी मेमू स्पेशल रायपुर से प्रातः 6 बजे रवाना होगी तथा प्रातः 10 बजकर 15 मिनट को तड़ोकी पहुंचेगी।

25 और 29 अगस्त को चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन तड़ोकी से दोपहर 12 बजे रवाना होगी तथा दुर्ग होते हुए शाम 4 बजकर 25 मिनट को रायपुर पहुंच कर समाप्त होगी। रेलवे द्वारा रक्षाबंधन पर्व के बाद तीजा पर स्पेशल मेमू लोकल ट्रेन चलाए जाने पर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य राजेश शर्मा ने रेल अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *