Teachers federation विकास बने छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष

Teachers federation

Teachers federation विकास बने छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष

Teachers federation अंबागढ़ चौकी ! नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई, यह नियुक्ति प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा के द्वारा की गई, इस नियुक्ति से एलबी संवर्ग के शिक्षको की प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना एवं पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कराने की मांग सहित एलबी संवर्ग के समस्त शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन का निर्माण किया गया है, जिसमे जिला मोहला मानपुर चौकी में जिला अध्यक्ष के रूप में संघीय कर्तव्यों के निर्वहन और संगठन के विस्तार के लिए विकास मानिकपुरी, शा. उ. मा. विद्यालय सोनसायटोला, विकासखंड – अंबागढ़ चौकी, जिला मोहला मानपुर – अंबागढ़ चौकी को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

Teachers federation जिससे जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर शिक्षकों मे हर्ष व्याप्त है, बधाई के दौरान शिक्षक अनिल देवांगन, योगेंद्र श्रीवास, सुशील चौरसिया, सुनील चौरसिया , मुकेश शुक्ला, ज्योति शुक्ला, संदीप लाटा, संकेत गुप्ता, शफीक कुरैशी, सीमा बाला रामटेके, सीमा तारम, कनक लाल तारम, दुर्गा प्रसाद सिन्हा, पवन रामटेके, शेषसाई साहू,

कामेश बन्पैल, विजय ठाकुर , राजेंद्र साहू , स्वाति वर्मा , वीणा देवांगन रूख्मण देवांगन , जयेन्द्र मेश्राम ,राजेंद्र वर्मा , शारदा जन्घेल, उग्रसेन लाडे, गणेश बेल्चन्दन, कुलदीप कुर्रे, राहुल विनायक, प्रवीण साहू, शारदा गुप्ता एवं मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी जिला के व्याख्याता (एल. बी ),शिक्षक (एल .बी )और सहायक शिक्षक (एल .बी )ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी !

साथ ही भरोसा जताया की विकास मानिकपुरी के नेतृत्व मे कर्मचारी हित मे कार्य होगा…कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अंबागढ़ चौकी के संयोजक ओ.पी.महला ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU