Nectar festival of freedom आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनजागरूकता एवं सशक्तिकरण अभियान

Nectar festival of freedom

Nectar festival of freedom आजादी के अमृत महोत्सव

Nectar festival of freedom धमतरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के गाईडलाईन पर के.एल. चरयाणी जि़ला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘‘हक हमारा भी तो है 75’’ अंतर्गत जनजागरूकता एवं सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे आउटरिच कैम्पेन 31 अक्टूबर से 13 नवंबर के समापन अवसर पर विधिक जनजागरूकता रैली का आयोजन जि़ला न्यायालय परिसर धमतरी में किया गया। सुनीता टोप्पो, अपर जि़ला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी द्वारा जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Nectar festival of freedom रैली में स्काउट गाईड के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों सहित जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण, जि़ला न्यायालय धमतरी के कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। देशभक्ति एवं समाज के जनजागरण एवं उत्थान हेतु बहुत ही सुन्दर स्लोगन एवं गीत के साथ रैली जि़ला न्यायालय धमतरी से जनपद कार्यालय धमतरी तक चली। जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी द्वारा कार में बैनर लगाकर, बैनर, स्लोगन लिखे हुए पोस्टर के साथ विधिक जागरूकता हेतु नारा लगाते हुए प्रचार-प्रसार किया गया। इस कार्यक्रम का फेसबुक-यू-ट्यूब में लाईव प्रसारण भी किया गया।

Nectar festival of freedom इस अवसर पर सुनीता टोप्पो, अपर जि़ला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी, अनिल प्रभात मिंज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्े्रट धमतरी, क्रांति कुमार सिंह, सचिव जि़ला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी, स्काउट गाईड से शिक्षक, गणेश प्रसाद साहू, मंजूषा साहू मोहित राम बनपेला, सोहनलाल साहू, डोलेश्वरी साहू, गौकरण यादव, बी.एल. साहू, ओमप्रकाश नाग प्रेमशंकर चौबे, नवीन सोनी, अश्विनी साहू एवं स्काउट गाईड छात्र एवं छात्राएं तथा जि़ला न्यायलय एवं प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU