Chhattisgarh Netball छत्तीसगढ़ नेटबॉल 19 वर्षीय बालिका की टीम ने जीता “ब्रॉन्ज मेडल”

Chhattisgarh Netball

राजकुमार मल

 

Chhattisgarh Netball छत्तीसगढ़ नेटबॉल 19 वर्षीय बालिका की टीम ने जीता “ब्रॉन्ज मेडल”

 

 

Chhattisgarh Netball भाटापारा– 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 के अंतर्गत विगत दिनों रेवाड़ी (हरियाणा) में नेटबॉल बालक/बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे छत्तीसगढ़ की 19 वर्ष बालिका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ के लिए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया ।

छत्तीसगढ़ टीम के मुख्य दल प्रबंधक एवं प्रशिक्षक शरद पंसारी ने बताया की छत्तीसगढ़ की 19 वर्ष बालक बालिका की दोनों टीमें अपने पुल के लीग मैच में सभी को हराकर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। 19 वर्ष बालक टीम ने अपने पुल सी में रहते हुए मध्यप्रदेश को 10- 20 से तथा तेलंगाना को 5- 10 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में विद्या भारती को 1- 15 से हराकर सेमी फाइनल में दिल्ली से हारकर हार्ड लाईन मैच में पंजाब से 14 – 18 से हार गई जिससे चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा ।

Chhattisgarh Netball  19 वर्ष बालिका टीम ने पुल बी में रहते हुए डी ए व्ही को 7- 16 से तथा चंडीगढ़ को 9 – 21 से हराकर क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 9 – 21 से हराकर सेमीफाइनल में दिल्ली से 11 – 13 से हार गई तथा हार्ड लाईन मैच में केरल को 27- 31 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया । छत्तीसगढ़ टीम में अंचल के खिलाड़ियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा 19 वर्ष बालक टीम में सूरज साहू, भीषम ध्रुव, वीरेंद्र साहू, सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगा, लालाराम यादव शिवलाल मेहता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा मेराज खान गुरुकुल स्कूल भाटापारा, के अलावा सागर धमतरी, सौरभ रजक, देव रजक बिलापुर, कृष्ण कुमार मदकू मुंगेली, राजबहादुर दुर्ग, टिकेश्वर बेमेतरा टीम में शामिल थे ।

 

बालिका वर्ग में सर्वाधिक 6 खिलाड़ी बलौदाबाजार – भाटापारा जिला से टीम में शामिल हुए जिसमें गायत्री साहू, राजकुमारी भारती, टनिसा साहू, रागिनी साहू सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगा, चंचल यदु शिवलाल मेहता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा, तनीशा नामदेव गुरुकुल स्कूल भाटापारा, झरना धमतरी, साक्षी वर्मा सेवांर बिलासपुर, तुलसी मानिकपुरी कोरबा, केवरा मदकु मुंगेली कृष्णा चंद्राकर दुर्ग, कृषि राजपुत राजनांदगांव से टीम में शामिल थी ।

CG News: राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन भरने पर अरुण साव ने कसा तंज, कही ये बात…

Chhattisgarh Netball   कोच और मेनेजर निर्मल जांगड़े व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू एवं राजनंदिनी निराला व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगांव थी । इस सफलता पर सहायक संचालक क्रीड़ा  अनिल मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती,सहायक संचालक  राकेश शर्मा,विकासखंड शिक्षा  राम  पाल, प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आलोक गुप्ता, विकास खंड स्रोत समन्वयक लेख राम साहू, प्राचार्य सुधांशु मिश्रा, शैलेंद्र नामदेव,वीरेंद्र राजपूत, राजकुमार मल, अरुण छाबड़ा,अजय नाथ, फादर सीरियक,बाबू मैथ्यू ,नंदलाल बाजपेई, प्रीति तम्हाने,केशव देवांगन, जितेंद्र यादव,आनंद मिंज,परस देवांगन,सुनील यदु,अविचल पांडे, सतीष सोनी,परिचय मिश्रा,चंद्रकांत बागड़े,योगेश,तरुण,उमाप्रसाद,सुमन साहा,सनप्रित सिंह,महेश्वरी पंसारी, आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU