TB Leprosy Search Campaign उपजेल सक्ती में टीबी एवं कुष्ठ सघन खोज अभियान शिविर आयोजित

TB Leprosy Search Campaign

TB Leprosy Search Campaign उपजेल सक्ती में टीबी एवं कुष्ठ सघन खोज अभियान शिविर आयोजित

TB Leprosy Search Campaign सक्ती। राज्य शासन के आदेशानुसार समस्त जिले में 01 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक टीबी कुष्ठ खोज अभियान का कार्यक्रम चल रहा हैं इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सक्ती डॉ सूरज राठौर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पी.सिंह के आदेश उपरांत उपजेल सक्ती में स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई।

TB Leprosy Search Campaign जेल में 202 निरुद्ध बंदीयो की परीक्षण किया गया, जिसमें 15 टीबी और 5 कुष्ठ के संदेहास्पद मरीज मिले। टीबी की सम्पूर्ण जानकारी टीबी सुपरवाइजर विनोद राठौर द्वारा एवं कुष्ठ की जानकारी आर जी थवाईत द्वारा दी गई। कार्यक्रम में डॉ सुदर्शन भारद्वाज, सोहन साहू, महेंद्र कंवर एवं हॉस्पिटल एवं जैल स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU