Satnam Samaj सतनाम समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा, विधायक ने दी गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं

Satnam Samaj

Satnam Samaj सामाजिक भेद-भाव दूर कर अंधकार मय जीवन में उजियारा लाएं गुरु घासीदास बाबा ने : रंजना साहू

Satnam Samaj धमतरी – गुरु घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर धमतरी में समस्त सतनाम समाज द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त समाज के लोगों से मुलाकात कर बधाई दी, सामाजिक आर्थिक विषमता, शोषण एवं जातिभेद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश देने वाले सतनाम समाज के संस्थापक महान संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा सतनाम पंथ के संस्थापक हैं उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का बीड़ा उठाएं और समाजिक भेदभाव को दूर करते हुए अंधकारमय जीवन में गुरु घासीदास बाबा ने उजियारा लाएं।

Satnam Samaj पुनरुद्धार के रूप में नारी शक्ति को प्रबलता देते हुए विधवा विवाह नारियों के लिए समाज में लागू करने, नारी शक्ति को समाज में सहभागी बनाने ऐसे नारी समर्थक थे, सभी मानव समाज को भाईचारा का संदेश दिया और सदाचारी जीवन व्यतीत करने की बात बाबा ने कहा है, सभी धर्म का आदर, गुरु और अतिथियों का सम्मान करने का संदेश बाबा ने दिया।

Satnam Samaj उन्होंने सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संघर्ष किए और सद्भावना का संदेश दिए, सत्य अहिंसा दया करुणा और सामाजिक समरसता के संदेश वाहक के रूप में गुरु घासीदास बाबा संपूर्ण मानव समाज के पथ प्रदर्शक थे। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि समाज में व्याप्त जातिगत बुराइयों को दूर करते हुए समाज का उद्धार कर मानव समाज को नई दिशा बाबा जी ने दिखाए हैं।

Satnam Samaj इस अवसर पर शोभा यात्रा का स्वागत करने जिला स्वच्छता प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, पार्षद अजय देशलहरे, पार्षद हेमंत बंजारे, लता अवनेंद्र साहू, लीना साहू, भूमिका साहू, लता सोनी, प्रकाश बंजारे, लक्ष्मीनारायण बंजारे, विनय जैन, प्रिंस जैन, दिनेश पटवा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU