Dhamtari MLA भेंट मुलाकात कार्यक्रम में धमतरी विधायक ने कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Dhamtari MLA

Dhamtari MLA भेंट मुलाकात कार्यक्रम में धमतरी विधायक ने कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Dhamtari MLA : धमतरी ! भेंट मुलाकात कार्यक्रम अंतर्गत धमतरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आने की जानकारी विधायक को मिली, जिस पर विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू ने धर्म की धरा धमतरी में हृदय से स्वागत अभिनंदन की है, और साथ ही धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जनहितैषी कार्य जिसकी स्वीकृति की आशा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को है।

Dhamtari MLA : जिसको विधायक रंजना साहू ने पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए लिखी है कि धमतरी विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु कार्य योजना में शामिल कर स्वीकृति प्रदान करने, क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग एडीबी में शामिल कोलियारी-खरेंगा-दोनर मार्ग का शीघ्र चौड़ीकरण व नवीनीकरण, नगर पालिक निगम धमतरी अंतर्गत अंबेडकर चौक से गंगरेल मार्ग चौड़ीकरण, नगर पालिक निगम धमतरी अंतर्गत सिहावा चौक से नहर नाका चौक चौड़ीकरण, रेलवे प्रभावित परिवारों को शीघ्र अतिशीघ्र विस्थापन किया जाने, भोपालराव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री का इंजीनियरिंग कॉलेज में उन्नयन करने, क्षेत्र में डेयरी व्यवसाय हेतु गोकुल नगर निर्माण की तत्काल स्वीकृति प्रदान करने, धमतरी में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर की तत्काल स्वीकृति प्रदान करने, नगर पालिक निगम धमतरी अंतर्गत सिहावा चौक से अर्जुनी मोड़ एवं रत्नाबांधा चौक से कॉलेज पहुंच मार्ग तक ड्रेन टू ड्रेन पक्की सड़क निर्माण करने, शासकीय महाविद्यालय नगर पंचायत आमदी में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ करने,

Dhamtari MLA : ग्राम रांवा में उच्च स्वास्थ्य केंद्र को उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने, धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत आमदी, ग्राम पंचायत दोनर एवं डुबान क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलवाने हेतु अतिशीघ्र कार्यवाही करने, छाती में पुलिस चौकी खोलने की स्वीकृति प्रदान करने, नगर पंचायत आमदी एवं ऐतिहासिक गौरव ग्राम कंडेल में आईटीआई की शीघ्र स्थापना करने, धमतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुबान क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करें जिससे लोगों को रोजगार व्यवसाय मिल सके,

Dhamtari MLA : धमतरी में वनउपज खरीदी केंद्र शुरू करने एवं आगामी रबी फसल हेतु धमतरी क्षेत्र के कृषकों को क्षेत्र के बांध जलाशय से पानी दिए जाने की मांग विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने क्षेत्र के जनकल्याणकारी तथा बहुप्रतीक्षित मांगों को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU