मुंगेली: राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स 2025 में आयोजित खो-खो
प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, परसिया की कक्षा
8वीं की छात्रा कुमारी तनीषा निषाद एवं उनकी टीम ने बिलासपुर संभाग
का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन के साथ
स्वर्ण पदक (Gold Medal) अर्जित किया है। इस उपलब्धि से विद्यालय, ग्राम
एवं क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल व्याप्त है।

मार्गदर्शक शिक्षक एवं कोच मोहिन्दर सिंह वर्मा ने बताया कि तनीषा ने निरंतर मेहनत, लगन एवं अनुशासन के बल पर यह सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गौरव का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।
इस सफलता में पथरिया के खेल प्रभारी अशोक यादव तथा रायगढ़ के व्यायाम शिक्षक बजरंग बारीक का विशेष योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों के लिए 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिससे टीम के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

व्यायाम शिक्षक बजरंग बारीक ने बताया कि कुमारी तनीषा निषाद के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उनके हनुमानगढी (राजस्थान) में होने वाली राष्ट्रीय स्कूल गेम्स स्पर्धा में चयन की पूर्ण संभावना है।
विद्यालय के प्रधान पाठक अनिल कुमार कौशिक ने छात्रा तनीषा निषाद को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार को उन पर गर्व है। उन्होंने कोच मोहिन्दर सिंह वर्मा के अथक प्रयासों एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही समस्त शिक्षकों को इस सफलता में उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर ग्रामवासी, अभिभावक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी छात्रा तनीषा निषाद को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।