तनय शर्मा ने रचा इतिहास: यंग इंडिया पार्लियामेंटरी फाइनल में जीता ‘बेस्ट पार्लियामेंटेरियन’ का राष्ट्रीय खिताब

रूंगटा पब्लिक स्कूल के इस मेधावी छात्र ने पहले जिला स्तर (राजनांदगांव) और राज्य स्तर (जमशेदपुर) पर भी स्वर्ण पदक जीते थे। राष्ट्रीय फाइनल में उनकी तर्कपूर्ण प्रस्तुति, नीतिगत गहराई और आत्मविश्वास ने निर्णायकों को प्रभावित किया।

परिवार और शहर में खुशी की लहर
तनय की मां न्यू खुर्सीपार निवासी श्रीमती श्वेता शर्मा, जो NIC दुर्ग जिले में वरिष्ठ अधिकारी हैं, और पिता डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने बेटे की सफलता पर गर्व जताया। श्रीमती शर्मा ने कहा, “तनय की मेहनत और अनुशासन ने उसे यह मुकाम दिलाया। यह पूरे भिलाई का गौरव है।”

स्कूल और शिक्षकों का योगदान
रूंगटा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने तनय को “संसदीय चर्चा का उभरता सितारा” बताया। स्कूल ने इसे “संस्थान की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि” करार दिया।


तनय की यह जीत भिलाई और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक मिसाल बन गई है। स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर #TanaySharmaPride और #BhilaiKaGaurav हैशटैग के साथ बधाइयां दे रहे हैं।

तनय ने अपनी जीत समर्पित करते हुए कहा,
“यह खिताब मेरे माता-पिता, शिक्षकों और भिलाई की जनता का है। मैं संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने वाले युवाओं की पीढ़ी का हिस्सा बनना चाहता हूँ।”

उनकी अगली योजना ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मॉडल यूनाइटेड नेशंस में भारत का प्रतिनिधित्व करना है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *