:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- तहसील साहू समाज सरायपाली तहसील व 4 परिक्षेत्र अध्यक्षो का
निर्वाचन किया गया । तहसील अध्यक्ष के लिए भूमिराम साहू के साथ ही
बलौदा परिक्षेत्र के लिए नुराधान साहू , सरायपाली परिक्षेत्र हेतु चूड़ामणि साहू ,
दुलारपाली परिक्षेत्र हेतु अंगद साहू तथा बाराडोली परिक्षेत्र हेतु
नेपाल राम साहू के साथ ही अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया ।
प्रदेश साहू संघ के आव्हान व जिला साहू संघ महासमुन्द के सानिध्य मे आज तहसील साहू व ग्रामीण परिक्षेत्र साहू संघ के निर्वाचन के बाद शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर माधोपाली में संपन्न हुआ।

इस शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में जिला साहू संघ महासमुंद के जिला अध्यक्ष धरमदास साहू , अति विशिष्ट अतिथि येतराम साहू , एवं अतिथि तुलाराम साहू , नोहर दास, नंदिनी साहू ,दुलीकेशन ,आनंद ,श्याम, प्रेम साहू, तहसील अध्यक्ष महासमुंद ललित साहू , तहसील अध्यक्ष बागबाहरा ,एवन साहू तहसील अध्यक्ष पिथौरा ,

मनोहर साहू मंडल अध्यक्ष केदुवां व दण्डधर साहू के उपस्थिति में जिला अध्यक्ष धरमदास साहू द्वारा नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
सरायपाली तहसील साहू संघ के तहसील भूमि राम साहू ( अध्यक्ष ), उत्तम साहू( उपाध्यक्ष ) , खेमन लाल साहू ( महामंत्री ), हृदय राम साहू उपाध्याय ( संगठन सचिव ) , शांति साहू (सचिव ) ,पदमा साहू के साथ ही एवं संरक्षक के रूप में भगत राम साहू व पुस्तम साहू व सलाहकार के रूप में रूपधर व केतन साहू का निर्वाचन किया गया ।

नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष भूमि राम साहू द्वारा 4 ग्रामीण परिक्षेत्र के अध्यक्षो व पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया जिनमे बाराडोली परिक्षेत्र हेतु नेपाल राम साहू ( अध्यक्ष ) , उपाध्याय खेमराज साहू ( उपाध्यक्ष) , उपाध्यक्ष केकती साहू ( उपाध्यक्ष ) , व सुभाष चंद्रसाव तथा इन्दु साहू को ( संगठन सचिव ) बनाया गया ।

परिक्षेत्र सरायपाली हेतु चूड़ामणि साहू( अध्यक्ष ) , यीतेंद्र साहू व ज्ञान बाई को ( उपाध्यक्ष ) , महेंद्र साहू व चंद्रिका साहू को ( संगठन सचिव ) बनाया गया ।
दुलारपाली परिक्षेत्र हेतु अंगद साहू ( अध्यक्ष ) , मूंगराम साहू व उर्मिला साहू ( उपाध्यक्ष ), पुस्तम साहू व सविता साहू ( संगठन सचिव ) व पितांबर साहू व नंदलाल साहू को ( संरक्षक ) बनाया गया ।
बलौदा परिक्षेत्र हेतु नुराधन साहू( अध्यक्ष ) , दयानिधि साहू व बासंती साहू ( उपाध्यक्ष ) , बिंबाधर साहू व महिला हेमकुमारी साहू को ( संगठंन सचिव ) बनाया गया । सभी चारो परिक्षेत्र पदाधिकारियों को तहसील अध्यक्ष भूमि राम साहू द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।

समाज हित में काम करूंगा – भूमिराम साहू
तहसील साहू समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भुमिराम साहू ने कहा कि समाज में पुर्व में भी परिक्षेत्र उपाध्यक्ष के रुप में कार्य किया हुं।आज चुनाव के पश्चात समाजजनों ने मुझे तहसील अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है उस जिम्मेदारी को समाज हित में कार्य करते हुए सभी को साथ लेकर समाज को एकजुट करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने अपनी जीत को समाज के समस्त वरिष्ठजनों का आशीर्वाद बताया है।