Swami Atmanand Schools स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भर्ती के लिए आवेदकों से मंगाए गई आठवीं कक्षा की अंकसूची

Swami Atmanand Schools स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भर्ती के लिए आवेदकों से मंगाए गई आठवीं कक्षा की अंकसूची

Swami Atmanand Schools  जगदलपुर !  बस्तर जिले के विकासखण्ड बस्तर, बकावण्ड, तोकापाल, लोहण्डीगुड़ा, दरभा और बास्तानार में 06 नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संविदा पदों पर नियुक्त हेतु निहित शर्तों के तहत जारी किया गया था।

 Jagdalpur News Today : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 9 सितंबर तक

Swami Atmanand Schools उक्त विज्ञापन के सरल क्रमांक 12 एवं 13 में क्रमशः भृत्य के 24 पदों पर एवं चौकीदार के 06 पदों हेतु विज्ञापन जारी कर निर्धारित शर्तों के अन्तर्गत अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। भृत्य एवं चौकीदार के इन पदों पर आवेदन प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत कक्षा 8वीं की अंकसूची में प्राप्तांक प्रतिशत का उल्लेख न होकर ग्रेड दर्शाया गया है। किन्तु ग्रेड हेतु निर्धारित अंको की सीमा का विवरण अंकसूची में नहीं है फलस्वरूप उक्त पदों पर अभ्यर्थियों के चयन में कठिनाई हो रही है।

Swami Atmanand Schools अतः जिन अभ्यार्थियों द्वारा उक्त विज्ञापन के अन्तर्गत चैकीदार व भृत्य पद पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था तथा वे कक्षा आठवीं ए ग्रेड व ए$ग्रेड से उत्तीर्ण हो वे अपनी अंकसूची के सम्पूर्ण पृष्ठों की सत्यापित छायाप्रति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर में अपने आवेदन क्रमांक व आरक्षण वर्ग का स्पष्ट उल्लेख करते हुए 12 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनमें पूर्णांक प्राप्तांक, प्रतिशत एवं ग्रेड निर्धारण हेतु अंको की सीमा का स्पष्ट उल्लेख हो।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU