स्वच्छता ही सेवा अभियान- स्वच्छता की शपथ के बाद रैली को दिखाई गई हरी झंडी

स्वच्छता ही सेवा अभियान

■ विधायक चातुरीनंद ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
■ स्वच्छता रथ को विधायक व एसडीएम ने किया रवाना

सरायपाली। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर व स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता को ध्यान में रखते हुवे 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान के ताबत आज प्रथम दिवस सर्वप्रथम नगरपालिका कार्यालय के समीप ओपन जिम चौपाटी में श्रमदान कर साफ सफाई की गई ।

इसके पश्चात नगरपालिका परिसर से ही स्वच्छता रथ व रैली को विधायक श्रीमती चातुरी नंद व एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह रैली नगर भ्रमण करते हुवे वापस स्वामी आत्मानन्द विद्यालय पहुंची जहां नगर को साफ रखने व स्वच्छता के लिए स्वयं व अन्यो को भी प्रेरित किये जाने हेतु शपथ दिलाई गई ।
एक पेड़ मां के नाम के तहत चौपाटी में ही एसडीएम नम्रता चौबे के सानिध्य में पौधरोपण किया गया । सभी आगंतुकों ने पौधरोपण में भाग लिया ।
इस अवसर पर विधायक चातुरी नंद , एसडीएम नम्रता चौबे , सीएमओ दिनेश यादव , नपाध्यक्ष चंद्रकुमार पटेल , उपाध्यक्ष
सुशीला गंगाराम पटेल , वरिष्ठ पार्षदों में स्वर्णसिंह सलुजा , गुंजन अग्रवाल , सीता सतपथी , मोनालिसा सिंह , हेमंत प्रधान , ख़िरचंद बारी , जेपी यादव , राखी गणेश चौहान , श्रीमती चंद्रा , हितेश यादव के साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं व अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे ।

Related News