SUSHASAN TIHAR: सीएम विष्णुदेव साय ने दी करिगांव को कई सौगात.बनेगा नया पंचायत भवन.. लगेगा पटवारी कार्यालय

SUSHASAN TIHAR

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को सक्ती जिला के करिगांव का दौरा किया. यहां उन्होंने पीपल के वृक्ष के नीचे खाट पर बैठकर चौपाल लगाई। इस चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करते हुए अपनी समस्याएं, सुझाव और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री साय ने करिगांव को कई सौगात भी दी.  सीएम साय ने करिगांव में नया पंचायत भवन बनाने, सप्ताह में एक दिन पटवारी कार्यालय लगने की घोषणा भी की.

वहीं गांव की अधिष्ठात्री देवी नोनी मईया दाई मंदिर का भी सौंदर्यीकरण कराने का एलान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की.

Related News

Related News