:दुर्गानाथ देवांगन:
कोण्डागांव। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में गुरुवार को नक्सली संगठन में सक्रिय 3 सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में सिरबत्ती उर्फ बत्ती कोर्राम (29 वर्ष) निवासी ग्राम तुमड़ीवाल कोटमेटा, थाना पुंगारपाल, जिला कोण्डागांव,
जिस पर शासन द्वारा ₹1 लाख का इनाम घोषित था, शामिल है।
इसके साथ ही जगतराम (50 वर्ष) निवासी पालरमेटा, थाना आमाबेड़ा, जिला कांकेर तथा लच्छन (55 वर्ष) निवासी किसकोड़ो, थाना आमाबेड़ा, जिला कांकेर ने भी आत्मसमर्पण किया।

तीनों नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन के विभिन्न मोर्चों पर सक्रिय थे। पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के समक्ष आत्मसमर्पण के पश्चात उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 के तहत ₹50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
आगे पुनर्वास संबंधी अन्य सुविधाओं हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर सीआरपीएफ 188वीं व 12वीं बटालियन के द्वितीय कमांड अधिकारी नीतीन्द्र नाथ एवं राजेश कुमार सहित एएसपी (ऑप्स) रूपेश डाण्डे और डीएसपी (ऑप्स) सतीश भार्गव उपस्थित रहे। आत्मसमर्पण से क्षेत्र में पुलिस की विश्वसनीयता और शासन की पुनर्वास नीति को बल मिला है।