surguja police : गुंडा बदमाशों की अब खैर नहीं ,सरगुजा पुलिस ने दी सख्त चेतावनी, वेदनशील क्षेत्रों मे चलाया गया सतत चेकिंग अभियान

surguja police :

हिंगोरा सिंह

surguja police : गुंडा बदमाशों की अब खैर नहीं ,सरगुजा पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

surguja police : सरगुजा !  जिले मे चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कल देर शाम सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के साथ साथ ग्रामीण थाना क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों मे चलाया गया सतत चेकिंग अभियान।

राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे शहर कों 08 जोन मे विभक्त कर 64 से अधिक अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा चलाई गई सघन चेकिंग।
पुलिस टीम कों अभियान के दौरान सुनसान तालाबों, ठेलो एवं खुले स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं आसामजिक गतिविधियों मे शामिल व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु किया गया था निर्देशित।

Related News

चेकिंग अभियान के दौरान निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश एवं संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों का गुजर बसर चेक कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने दी गई सख्त हिदायत।

surguja police : जिले मे चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं असमाजिक गतिविधियों मे शामिल रहने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के दिशा निर्दर्शन मे कल देर शाम शहरी थाना छेत्रो के साथ साथ ग्रामीण थाना छेत्रो मे भी पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों मोटरसायकल पेट्रोलिंग एवं पैदल गस्त कर असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे अभियान के दौरान सुनसान तालाबों, ठेले, एवं अन्य खुले स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों की चेकिंग करने सहित निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश की चेकिंग करने एवं देर रात तक खुले दुकानों कों समय पर बंद करवाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा देर शाम रक्षित केंद्र पहुंचकर पुलिस टीम कों ब्रीफ किया गया एवं पुलिस बल कों कर्तव्य हेतु रवाना किया गया।

मोटरसायकल पेट्रोलिंग एवं पैदल गस्त के दौरान राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 64 से अधिक पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा शहर के संवेदनशील छेत्रो मे चेकिंग अभियान चलाकर आमनागरिकों कों सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग की गई, एवं निगारानी गुंडा बदमाशों कों किसी भी आपराधिक गतिविधि मे शामिल होना पाये जाने ओर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने की सख्त चेतावनी दी गई, संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों की चेकिंग कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने सख्त हिदायत दी गई, पुलिस टीम द्वारा देर रात तक खुले हुए दुकानों के संचालको कों कड़ी समझाईस देते हुए समय पर दुकान बंद करने की समझाईस दी गई, साथ ही देर रात तक अकारण घूम रहे युवको से भी सघन पूछताछ कर कड़ी चेतावनी दी गई।

 

Hinduism : चतुर्दशी तिथि पर न करें श्राद्ध ,आइये जानें इसके रहस्य

surguja police : चेकिंग अभियान के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आमित पटेल, थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर एवं थाना मणिपुर के पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल रहे।

Related News